- April 11, 2023
VIDEO: रिंकू सिंह तुम तो बन गए रवि शास्त्री और जावेद मियांदाद, लेकिन…
इंटरनेट डेस्क। 25 साल के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने यादगार पारी खेली. उनके शानदार खेल के दम पर 2 बार की पूर्व चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 में रोमांचक जीत दर्ज की. रिंकू ने गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) की जमकर कूटाई की. 20वें ओवर की अंतिम 5 गेंद पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने लगातार 5 छक्के जड़े. इससे पहले कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका था. मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 204 रन बनाए थे. जवाब में KKR ने लक्ष्य को अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया. यह डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टी20 लीग के 16वें सीजन की पहली हार है. जीत के बाद कोलकाता के कोच चंद्रकांत पंडित काफी खुश दिखे और उन्हें रिंकू की तुलना रवि शास्त्री और जावेद मियांदाद से कर दी.
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम के कोच चंद्रकांत पंडित कर रहे हैं कि मैं अगर अपने 43 साल क्रिकेट करियर की बात करें, तो इससे पहले 2 बेस्ट पारी देखी थी. इसमें एक शास्त्री की पारी शामिल है, जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 6 छक्के लगाए थे. और दूसरी जावेद मियांदाद की जब उन्होंने अंतिम गेंद पर छक्का जड़ा था. इसके बाद मैं रिंकू सिंह को यह करते देख रहा हूं. हालांकि युवराज भी टी20 इंटरनेशनल में ओवर में 6 छक्के लगा चुके हैं, लेकिन चंद्रकांत पंडित ने उनका नाम नहीं लिया.
चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) ने उमेश यादव (Umesh Yadav) की भी तारीफ की. उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दी थी. इसके बाद कोच ने कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की पारी को भी सराहा. दोनों खिलाड़ियों ने शतकीय साझेदारी करके कोलकाता नाइट राइडर्स की जोरदार वापसी कराई थी. अय्यर ने 40 गेंद पर 83 तो राणा ने 29 गेंद पर 45 रन बनाए. यह टीम की लगातार दूसरी जीत भी है. इससे पहले टीम ने आरसीबी के खिलाफ भी बड़ी जीत दर्ज की थी.
298 total views, 2 views today