- January 27, 2022
गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया: हमे भारतीय होने पर गर्व

जयपुर। विधाधर नगर स्थित बियानी गल्र्स कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह धुमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधाधर नगर एसएचओ वीरेन्द्र कुरील, विशिष्ट अतिथि सीए प्रकाश परवाल औरपी.सी. मोदी, कॉलेज के चैयरमैन डॉ. राजीव बियानी, एकेडमी के डायरेक्टर डॉ. संजय बियानी और डीन ध्यान सिंह गोठवाल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
एसएचओ वीरेन्द्र कुरील ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि देश के समग्र विकास के लिए पुलिस और जनता दोनो को साथ मिलकर सुचारू रूप से काम करना होगा और इसके लिए अपने अधिकारो के साथ साथ अपनें कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना होगा। कार्यक्रम में सीए प्रकाश परवाल ने छात्राओं के साथ अपने अनुभव शेयर करते हुए अपनी शक्ति को पहचान कर, अनुशासित रहकर, अपने लक्ष्य को पाने के लिए दृढ संकल्पित होने की सलाह दी।
साथ ही सीए पीसी मोदी ने छात्राओं को संविधान से जुड़ी खास बातों से अवगत करवाया। छात्राओं ने देशभक्तिगीत और योगा के विभिन्न स्टेप्स पर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संस्था के एकेडमी के निदेशक डॉ. संजय बियानी ने छात्राओं से कहा कि इस दुनिया सभी लोग समान है इसलिए सभी को ईर्ष्या और द्वेष की भावना को छोड़कर सभी के साथ प्रेमभाव से रहना चाहिए उन्होने कहा कि हमे भारतीय होने पर गर्व करना चाहिए और देश के विकास के लिए अपने व्यक्तिगत विकास की गति को तीव्र व सही दिशा में बढाना चाहिए।