- July 6, 2022
NIA की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, बताया- खतरनाक थे कन्हैयालाल के हत्यारों के मंसूबे
नई दिल्ली। उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल तेली (Kanhaiyalal Teli) की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जो केस दर्ज किया है, उसमें उसने आरोप लगाया है कि हत्यारों के मंसूबे खतरनाक थे। उन्होंने कन्हैयालाल तेली (Kanhaiyalal Teli) की हत्या के वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला। ताकि लोगों में धार्मिक आधार पर वैमनस्य बढ़े। देशभर में लोगों में दहशत और आतंक का माहौल बने।
उदयपुर में 28 जून को टेलर कन्हैयालाल तेली (Kanhaiyalal Teli) की उसकी दुकान पर नाप देने आए गौस मोहम्मद (Ghaus Mohammad) और रियाज मोहम्मद (Riyaz Mohammad) ने खंजर से वार कर हत्या कर दी थी। हत्या का वीडियो शूट किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हत्या के बाद उन्होंने एक और वीडियो शूट किया था। इसमें उन्होंने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भी जान की धमकी दी थी। NIA ने इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। कस्टडी में लेकर उनसे पूछताछ भी की है।
कन्हैयालाल तेली (Kanhaiyalal Teli) की मौत के बाद राजस्थान के कई शहरों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। उदयपुर में कर्फ्यू लगाया गया था। साथ ही कई अन्य जिलों में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया था। ताकि लोग हत्या और उससे जुड़े वीडियो वायरल न कर सकें। इस मामले में सियासत भी गरमा गई है। कन्हैयालाल तेली (Kanhaiyalal Teli) के परिवार से मिलकर सांत्वना देने वालों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (former Chief Minister Vasundhara Raje) और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) सहित करीब-करीब सभी प्रमुख नेता शामिल हैं।
476 total views, 2 views today