- June 14, 2022
घर से बरामद AK-47 मामले में राजद विधायक अनंत सिंह दोषी करार

नई दिल्ली। बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को दोषी करार दिया गया है। 2019 में लदवां गांव स्थित उनके पैतृक आवास से एके-47, 33 जिंदा कारतूस और दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे। इस मामले में पटना की MP-MLA कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई पूरी कर ली थी। अदालत अब 21 जून को अनंत सिंह के खिलाफ सजा का एलान करेगी. राजद विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को दोषी करार दे दिया गया है. पटना के MP-MLA कोर्ट ने मंगलवार को ये फैसला दिया है. अनंत सिंह (Anant Singh) के घर से 16 अगस्त, 2019 को छापेमारी कर एके 47 राइफल, हैंड ग्रेनेड, कारतूस आदि बरामद किये थे.
MP-MLA = कोर्ट के विशेष जज त्रिलोकी नाथ दुबे की अदालत में सोमवार को कानूनी बिंदुओं पर सुनवाई पूरी होते ही फैसले के लिए 14 जून क तिथि सुनिश्चित कर दी थी. उक्त मामला बाढ़ थाना कांड संख्या 389/19 का है. पुलिस ने बाढ़, मोकामा, पंडारक, एनटीपीसी, हाथीदह व बेलछी थानों की पुलिस ने नदावां गांव में अनंत सिंह के घर से 16 अगस्त, 2019 को छापेमारी कर एके 47 राइफल, हैंड ग्रेनेड, कारतूस आदि बरामद किये थे. उक्त मामलों में अभियोजन पक्ष ने 13 गवाहों से गवाही करवायी. बचाव पक्ष ने 34 गवाहों से गवाही करवायी.
इस मामले की जांच बाढ़ की तत्कालीन एएसपी लिपि सिंह द्वारा किया गया था. अनुसंधान के क्रम में अनंत सिंह (Anant Singh) व सुनील राम (Sunil Ram) के खिलाफ विभिन्न मामलों को सत्य पाते हुए चार नवंबर, 2019 को भादवि की धारा 414, 120 बी, आर्म्स एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया था. इस मामले में विशेष कोर्ट ने 15 अक्तूबर, 2020 को आरोप गठन किया. इसके साथ ही आरोपितों का 313 का बयान 24 नवंबर, 2021 को कराया गया.
737 total views, 4 views today