• November 20, 2023

आरएलपी के खोलिया ने चाकसू कस्बे मे अपने समर्थन के लिए किया जनसंपर्क

आरएलपी के खोलिया ने चाकसू कस्बे मे अपने समर्थन के लिए किया जनसंपर्क

चाकसू। चाकसू कस्बे मे चाकसू विधानसभा क्षेत्र के आर एलपी प्रत्याशी विकेश खोलिया ने जनता से समर्थन के लिए विशाल रैली निकाली गई ।चाकसू विधानसभा क्षेत्र में आरएलपी उम्मीदवार विकेश खोलिया के समर्थन में जनसभा में उमड़ी भीड़ के बाद कांग्रेस व भाजपा के नेताओ के चेहरों पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती है। खोलिया को मिल रहे। जनसमर्थन से दोनों प्रमुख पार्टियों को अब अपना समीकरण बिगड़ता नजर आ रहा है।लंबे समय तक भाजपा व संघ से जुड़े विकेश खोलिया ने ऐन वक्त पर भाजपा का दामन छोड़कर आरएलपी से दावेदार हो गए। खोलिया वसुंधरा सरकार में राज्य मंत्री रह चुके है और यहां पर करीब 20 साल से मानव पीजी महाविद्यालय चला रहे है और मौजूदा समय मे चाकसू में निवास कर रहे है। छात्र वर्ग व भाजपा से जुड़े होने से क्षेत्र में नामी चेहरा है।

यही वजह से हुई जनसभा में लोगों की भीड़ का जन सैलाब उमड़ पड़ा।अब चाकसू में भी भीम आर्मी के चंदशेखर आजाद व बेनीवाल की जनसभा होगी। गौरतलब है कि खोलिया के साथ कांग्रेस व भाजपा के कार्यकर्ता अपनी पार्टी को छोड़कर मत व समर्थन मांग रहे है।आरएलपी के पार्टी प्रत्याशी विकेश खोलिया के समर्थन में सैकड़ो लोगो पहुंचे । आर एलपी प्रत्याशी विकेश खोलिया का जबरदस्त पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत करते हुये कैलो से तोलकर अपना समर्थन दिया ।चाकसू कस्बे मे आम सभा को सम्बोधित करते भाजपा और कांग्रेस पर प्रहार किया और कहा कि दोनों ही पार्टियों ने राजस्थान की जनता को झठ बोलकर ठगा है यदि हमारी सरकार बनी तो हम बिजली , टोल फ्री कर देंगे महिलाएं रात में भी बेखोफ होकर निकल सकेगी ।

आरएलपी प्रत्याशी विकेश खोलिया की सभा मे भारी भीड़ से दोनो पार्टियों के नेताओ के चेहरों पर चिंता की लकीर देखी जा रही है ।राजस्थान विधानसभा क्षेत्र चुनाव में चाकसू विधानसभा क्षेत्र मे रालोपा उम्मीदवार विकेश खोलिया के समर्थन में आम सभा को संबोधित किया। आरएलपी प्रत्याशी विकेश खोलिया की सभा में सैकड़ों लोगों ने जनता ने भाजपा व कांग्रेस को छोड़कर रालोपा का दामन भी थामा।इस अवसर पर विकेश खोलिया ने क्षेत्र के विकास को लेकर अपने एजेंडे को लोगो के सामने रखा। उसका जवाब हमे मत की चोट से देने की जरूरत है।

 258 total views,  2 views today

Spread the love