• February 19, 2022

रोहित शर्मा बने तीनों फॉर्मेट के कप्तान, इस सीरीज से संभालेंगे टेस्ट में भी मोर्चा

रोहित शर्मा बने तीनों फॉर्मेट के कप्तान, इस सीरीज से संभालेंगे टेस्ट में भी मोर्चा

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम को नया टेस्ट कप्तान (Team India New Test Captain) मिल गया है। सीनियर सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन और पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नियुक्ति का ऐलान किया है। वह श्रीलंका सीरीज से टीम इंडिया को लीड करेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के पद छोड़ने के बाद से यह पद खाली था। पूरी संभावना थी कि रोहित शर्मा को यह पद दिया जाएगा। ऐसा हुआ भी। वह अब सभी प्रारूपों के लिए कप्तान बन गए हैं। इस बारे में चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किस कद के खिलाड़ी हैं।

हम चाहते हैं कि वह लंबे समय तक टीम इंडिया को लीड करें। वह लगातार परफॉर्म कर रहे हैं और टीम इंडिया का भविष्य उनके हाथों में सुरक्षित है। जब उनसे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और अन्य विकल्पों पर चर्चा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, जब आपके पास इतना बेहतर विकल्प मौजूद है तो किसी अन्य के नाम पर विचार करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।

Spread the love