- February 19, 2022
जब अहम मौके पर भुवनेश्नर ने छोड़ा कैच, गुस्से में रोहित ने मारी लात
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज़ (India Vs West Indies) के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की खराब फील्डिंग ने हर किसी को अचंभे में डाल दिया. टीम इंडिया ने इस मैच में दो अहम कैच छोड़े. लेकिन अंत में जब मैच काफी रोमांचक मोड़ पर था, उस वक्त अनुभवी बॉलर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने एक कैच छोड़ा जिसपर कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) भी खफा हो गए.
And another DROP!
This time it’s #Bhuvi!
Come on #TeamIndia ?????#INDvWI #INDvsWI #WIvIND #WIvsIND #Cricket pic.twitter.com/aAUDdCLeaG— BlueCap ?? (@IndianzCricket) February 18, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दे की वेस्टइंडीज़ की पारी के 16वें ओवर में जब भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) बॉलिंग कर रहे थे, उस वक्त वेस्टइंडीज़ के रॉवमैन पावेल ने बड़ा शॉट खेलना चाहा. बॉल सीधा खड़ी हो गई और पिच के पास ही रही, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी ही बॉल पर ये कैच लेना चाहा लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. एक ऊंचा लेकिन आसान कैच भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टपका दिया, जबकि बगल में ही कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) कैच लेने को तैयार थे. बॉल नीचे गिरी तो रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) का रिएक्शन देखने लायक था, उन्होंने बॉल पर लात मारी और गेंद दूर चली गई.
No disrespect to Rohit Sharma but imagine if it was Virat Kohli.
Cricket Twitter would have gone crazy. pic.twitter.com/Nn5SGxc70j— PRASH (@Prash023) February 18, 2022
खास बात ये भी रही कि रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) ने जब बॉल को लात मारी, तब बॉल इतनी दूर चली गई कि वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाजों ने दौड़कर एक रन भी ले लिया था. यानी इस बॉल पर वेस्टइंडीज़ को दो रन मिले और एक विकेट भी बच गया था. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के इस ड्रॉप कैच ने हर किसी को हैरान कर दिया, मैदान पर जो दर्शक भी मौजूद थे वो भी इस हैरान रह गए. ग्राउंड में कुछ बच्चों का रिएक्शन देखने लायक था, जब कैच छूटते ही उनका मुंह खुला का खुला रह गया.