• July 8, 2022

Rohit Sharma, IND vs ENG T20: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने

Rohit Sharma, IND vs ENG T20: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने

स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड दौरे पर कोरोना के मात देने के बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 मैच में शानदार जीत दिलाई है. इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला साउथैम्पटन में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 50 रनों से शानदार जीत दर्ज की.

इस जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इतिहास रचते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगातार 13 इंटरनेशनल टी20 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. ऐसे में यह जाहिर है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा अब तक लगातार 13 जीत किसी कप्तान को नसीब नहीं हुई.

अपने इस विजयरथ पर सवार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस दौरान बांग्लादेश (2 मैच), न्यूजीलैंड (4 मैच), वेस्टइंडीज (3 मैच), श्रीलंका (3 मैच) और अब इंग्लैंड को हराया है. इसमें रोहित ने लगातार तीन सीरीज में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया है.

 376 total views,  2 views today

Spread the love