- January 11, 2022
Ross Taylor ने टेस्ट करियर की आखिरी बॉल पर लिया विकेट, देखें VIDEO
स्पोर्ट्स डेस्क। किसी क्रिकेटर के लिए अपने करियर को अलविदा कहने का इससे बढ़िया पल क्या होगा कि उसे आखिरी बॉल पर विकेट मिल जाए और टीम मुकाबला जीत जाए. न्यूजीलैंड के लीजेंड बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) के साथ ऐसा ही हुआ है, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रॉस टेलर (Ross Taylor) ने बॉलिंग की और अपने करियर की आखिरी बॉल पर विकेट ले लिया.
What a way to finish the Test! @RossLTaylor takes his THIRD Test wicket to finish the Test inside 3 days at Hagley Oval. We finish the series 1-1 with @BCBtigers. #NZvBAN pic.twitter.com/2GaL0Ayapr
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 11, 2022
बता दे की बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (Bangladesh Vs New Zealand) के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रॉस टेलर के करियर का आखिरी मैच था. टेस्ट मैच के आखिरी दिन जब बांग्लादेश के नौ विकेट गिर चुके थे, तब रॉस टेलर के हाथ में बॉल आई. और इसी के साथ इतिहास भी रचा गया.
रॉस टेलर (Ross Taylor) की बॉल पर बांग्लादेश के इबादत हुसैन (Ibadat Hossain) ने हवा में शॉट खेल दिया. बॉल सीधा न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) के हाथ में गई और इबादत हुसैन (Ibadat Hussain) आउट हो गए. रॉस टेलर (Ross Taylor) ने अपने टेस्ट करियर की आखिरी बॉल पर विकेट ले लिया. ये उनके करियर का सिर्फ तीसरा विकेट है.
686 total views, 2 views today