• May 5, 2023

​​​​​​​IPL में आज RR Vs GT: गुजरात जीता तो प्लेऑफ की राह होगी आसान, जानें किसका पलड़ा भारी

​​​​​​​IPL में आज RR Vs GT: गुजरात जीता तो प्लेऑफ की राह होगी आसान, जानें किसका पलड़ा भारी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इस समय टेबल पर चौथे नंबर पर है। अब तक खेले 9 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 5 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा। पिछले 5 मुकाबलों में राजस्थान को 2 में ही जीत मिली है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अगर गुजरात के खिलाफ जीता तो पहले या दूसरे नंबर पर आ सकता है। राजस्थान की जोस बटलर (Jos Buttler) और यशस्वी जायस्वाल (Yashasvi Jaiswal) की ओपनिंग जोड़ी सबसे ज्यादा कारगर है। यह टीम को एक अच्छी शुरुआत देते हैं।

गुजरात क्वालिफिकेशन के पास

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) इस सीजन के प्लेऑफ क्वालिफिकेशन की दौड़ में सबसे नजदीक है। गुजरात 12 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। अगर टीम जीतती है तो वह क्वालिफिकेशन के पास आ जाएगी। 16 पॉइंट्स पर उसका प्लेऑफ क्वालिफिकेशन पक्का हो जाएगा। अब तक गुजरात 9 मैच में से 3 हारा और 6 जीता है।

पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती है। पिच गेंदबाजों के लिए इतनी अच्छी है कि यहां कोई भी टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाती है। इस मैदान में टी-20 में हमें छोटे स्कोर ही देखने को मिलते हैं, वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को बहुत मदद मिलती हैं।

राजस्थान पर भारी रही है गुजरात
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) IPL के इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे का आमना-सामने करने उतरेंगी। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए IPL मैच के आधार पर हेड टु हेड की बात करें तो दोनों की भिड़ंत कुल 4 मैचों में हुई है। इनमें से गुजरात ने ज्यादा बार बाजी मारी है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने तीन मैचों में जीत दर्ज की है, तो वहीं RR को सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई।

 143 total views,  2 views today

Spread the love