- May 24, 2022
RR vs GT Qualifier 1 IPL 2022: आज मिलेगा पहला फाइनलिस्ट, गुजरात-राजस्थान में टक्कर, किसमें कितना दम?
स्पोर्ट्स डेस्क। IPL के ग्रुप स्टेज के सभी 70 मैच खत्म हो चुके हैं. प्लेऑफ की चार टीमें भी तय हो चुकी हैं. इसमें IPL की नई टीम हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने पहले और संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने दूसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया.ऐसे में इन दोनों टीमों गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)के बीच ही क्वालिफायर-1 भी खेला जाएगा. यह मैच आज (24 मई) शाम 7.30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens in Kolkata) में खेला जाएगा. यह मुकाबला जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी.
जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा. गुजरात और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)के बीच यह दूसरा मैच होगा. पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans)टीम ने 37 रन से जीत दर्ज की थी. क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम को फाइनल के लिए क्वालिफायर-2 खेलना होगा. यह मैच एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम के साथ होगा. एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ही खेला जाएगा. टॉप-2 में रहने के कारण राजस्थान टीम को दो मौके मिलेंगे. ऐसे में इस बार राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम के पास दूसरी बार खिताब जीतने का मौका रहेगा.
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) स्क्वॉड
बल्लेबाज/विकेटकीपर- संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, आर. वेन डेर डुसेन
ऑलराउंडर- रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, अनुनय सिंह, शुभम गढ़वाल, जिमी नीशाम
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैककॉय, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, नाथन कूल्टर-नाइल, डेरिल मिचेल
गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) स्क्वॉड –
बल्लेबाज/विकेटकीपर- शुभमन गिल, रहमानुल्लाह गुरबाज, अभिनव सदरंगानी, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, गुरकीरत सिंह मान, साई सुदर्शन
गेंदबाज- मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, नूर अहमद, आर साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, वरुण आरोन.
515 total views, 2 views today