- May 24, 2022
निशाने पर IAS पूजा सिंघल के करीबी, झारखंड से लेकर बिहार तक ED के ताबड़तोड़ छापे
नई दिल्ली। झारखंड कैडर की निलंबित IAS और पूर्व खनन सचिव पूजा सिंघल (Pooja Singhal) की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की. ईडी की टीम ने कारोबारी अनिल झा (Anil Jha) के साथ अन्य आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जाता है कि अनिल झा (Anil Jha), पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के करीबी हैं और पैसे के लेन-देन से जुड़े रहे हैं.साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार (Vibhuti Kumar) से मिले इनपुट के बाद आज सुबह से ईडी बड़ी कार्रावाई में जुट गई है. झारखंड और बिहार के विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है.
रांची में भगवती कंस्ट्रक्शन के अनिल झा (Anil Jha) के करीब 6 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. भगवती कंस्ट्रक्शन के अशोकनगर स्थित ठिकाने पर भी ईडी ने दबिश दी है. माना जा रहा है कि अनिल झा (Anil Jha) के भगवती कंस्ट्रक्शन और पूजा सिंघल के बीच संबंध की जानकारी ईडी को मिली है. ईडी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के ठिकानों पर दबिश देने के बाद से लगातार कई लोगों से पूछताछ कर रही है. इनमें अभी तक सबसे अहम साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार (Vibhuti Kumar) से पूछताछ को अहम माना जा रहा है. सोमवार को ईडी ने विभूति कुमार (Vibhuti Kumar) और पूजा सिंघल (Pooja Singhal) से एक साथ पूछताछ की थी.इसी पूछताछ के दौरान मिल इनपुट के आधार पर आज छापेमारी हो रही है. बताया जा रहा है कि पूछताछ में कई नए नामों का खुलासा हुआ है. जाहिर है कि ईडी ऐसे लोगों के रिकार्ड को भी खंगालने में जुटी है.
इस छापेमारी को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी ट्वीट कर दिया है. दुबे ने ट्विटर पर लिखा, देखिए भैया हम देर से ट्वीट कर रहे हैं,आज जो छापा चल रहा है ED का वह झा जी व चौधरी जी पर चल रहा है जो झारखंड के किसी ”राजा” के यहाँ धन पहुँचाने के बिचौलिये थे. गोड्डा सांसद ने लिखा है, ”सुना है चौधरी जी मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के काफ़ी करीबी हैं और उर्जा विभाग झारखंड के मालिक हैं, लगता है कि झारखंड अब इन तालिबानी के हाथों है,सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं बची?”
651 total views, 2 views today