• March 3, 2022

Russia Ukraine War: यूक्रेन में बंधक बनाए गए भारतीय छात्रों की खबर को लेकर विदेश मंत्रालय ने दिया ये बड़ा बयान

Russia Ukraine War: यूक्रेन में बंधक बनाए गए भारतीय छात्रों की खबर को लेकर विदेश मंत्रालय ने दिया ये बड़ा बयान

मुंबई। रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब खतरनाक मोड़ पर आ गई पहुंची है. रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को चारो तरफ से घेर लिया है. बता दे की रूस की सेना यूरोप के सबसे न्यूक्लियर पावर प्लांट की तरफ भी बढ़ रही है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है.

बता दे की संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन से रूसी सेना की वापसी का प्रस्ताव भी पारित कर दिया है. इस बीच दोनों देशों के बीच आज दूसरे दौर की बातचीत भी होनी है. रूस की तरफ से दावा हुआ था कि यूक्रेन ने भारतीय छात्रों को बंधक बनाया है. इसपर अब भारत के विदेश मंत्रालय का बयान आया है.

बता दे की विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा कि भारतीय दूतावास लगातार भारतीय लोगों के संपर्क में है. यूक्रेनी अथॉरिटी की मदद से भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा है. फिलहाल तक भारत को किसी छात्र को बंधक बनाने की जानकारी नहीं मिली है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार रूस के हमले में यूक्रेन में अबतक 752 आम लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा 1 मार्च तक का बताया जा रहा है.

Spread the love