- March 3, 2022
यूक्रेन के खिलाफ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ताकतवर वायुसेना का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहा है रूस?
नई दिल्ली। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण (Russian Ukraine war) को एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है. युद्ध का आगाज हुए इतने दिन होने के बावजूद रूस की सेना अब तक यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव जैसे बड़े शहरों पर कब्जा नहीं कर पाई है. जिसके बाद ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार रूस, यूक्रेन (Ukrainian) के खिलाफ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ताकतवर वायुसेना (Russian Air Force Aircraft) का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहा है?पिछले छह दिनों में रूस ने अपनी वायु सेना की जगह अपनी थल सेना पर ज्यादा भरोसा किया है. शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि रूस को लगा था कि वह कम सैनिकों के साथ यूक्रेन (Ukrainian) पर कब्जा करने में कामयाब हो जाएगा, लेकिन धरातल पर बात बिल्कुल उलट हो गई. यूक्रेन (Ukrainian) के सैनिक रूसी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देने में जुट गए.
बता दे की सैन्य विशेषज्ञों ने रूसी सेना के साथ वायु सेना के इस्तेमाल के बहुत कम सबूत ही देखें हैं. इससे जमीन पर मौजूद रूसी सेना की ताकत भी कम हो रही है. उधर, यूक्रेन (Ukrainian) की सेना तुर्की से मिले ड्रोन, अमेरिकी और ब्रिटिश एंटी टैंक मिसाइलों से लैस होकर हमले कर रही है. यूक्रेन (Ukrainian) ने दावा किया है कि युद्ध में रूस के अब तक 5,840 सैनिक मारे गए हैं. वहीं, रूस कह रहा है कि उसने पूर्ण-थ्रॉटल हमला किया ही नही हैं.
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वायुसेना रूस के पास है
आपकी जानकारी के लिए बता दे की दुनियाभर में हवाई ताकत के मामले में रूस का स्थान अमेरिका के बाद दूसरा है. रूस के पास कुल 4173 विमान हैं, जिनमें 772 लड़ाकू, 739 अटैक, 445 ट्रांसपोर्ट, 552 ट्रेनर, 132 स्पेशल मिशन, 20 टैंकर, 1543 हेलीकॉप्टर और 544 अटैक हेलीकॉप्टर शामिल हैं.