• October 13, 2023

Sam Bahadur: सैम बहादुर के टीजर से पहले विक्की कौशल ने जीते दिल, फिल्म का नया पोस्टर जारी कर बढ़ाई हलचल

Sam Bahadur: सैम बहादुर के टीजर से पहले विक्की कौशल ने जीते दिल, फिल्म का नया पोस्टर जारी कर बढ़ाई हलचल

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ इन दिनों सुर्खियों में है। ‘राजी’ के बाद मेघना और विक्की के बीच यह दूसरा सहयोग है। फिल्म की कहानी भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। सैम मानेकशॉ ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाई थी, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ। फैंस को फिल्म के टीजर का इंतजार है। इसी कड़ी में विक्की कौशल ने नया पोस्टर जारी कर फैंस के उत्साह को और ज्यादा बढ़ा दिया है।

‘सैम बहादुर’ का नया पोस्टर जारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)


आगामी बायोपिक ‘सैम बहादुर’ में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभा रहे अभिनेता विक्की कौशल ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की एक नई झलक साझा की। पोस्टर को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ‘अच्छी तरह से जीए गए जीवन के लिए। सैम बहादुर।’ पोस्टर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस, इसके टीजर के लिए कमेंट सेक्शन में अपनी उत्सुकता जाहिर करते नजर आ रहे हैं। विक्की ने एक और पोस्ट के जरिए बताया है कि फिल्म का टीजर कल यानी 14 अक्तूबर को रिलीज होगा।

 

 

टीजर को लेकर उत्साहित फैंस
सैम बहादुर का टीजर 14 अक्तूबर को भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के दौरान दिखाया जाएगा, जिसे दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा देखे जाने की उम्मीद है। फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘विचार यह है कि जितना संभव हो उतने लोगों तक पहुंच बनाई जाए, और उन्हें फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की इस वीरतापूर्ण कहानी का अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया जाए।’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

‘सैम बहादुर’ की रिलीज डेट
‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज होने वाली है। प्रशंसक, विक्की कौशल को भारत के सबसे प्रसिद्ध और सम्मानित सैन्य नेताओं में से एक के किरदार में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में सैम मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू के रूप में सान्या मल्होत्रा, पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के रूप में फातिमा सना शेख और जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के रूप में नीरज काबी भी हैं।

 115 total views,  4 views today

Spread the love