- November 14, 2022
तलाक की खबरों के बीच सानिया और शोएब का बड़ा ऐलान, जानकर आप रह जाएंगे दंग
इंटरनेट डेस्क। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने तलाक की खबरों के बीच एक बड़ा ऐलान कर दिया है. दोनों अब जल्द ही साथ में नजर आने वाले हैं. दरअसल, सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब ने ऐलान किया है कि वह टॉक शो लाने वाले हैं. इस प्रोग्राम में टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और उनके पति शोएब मलिक साथ नजर आने वाले हैं. उन्होंने अपने इस शो के नाम का भी खुलासा किया है. इस नए प्रोग्राम का नाम ‘मिर्जा मलिक शो’ रखा है. इसका पोस्टर भी काफी वायरल हो रहा है. यह शो पाकिस्तानी चैनल पर आने वाला है.
View this post on Instagram
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तानी और यूएई की मीडिया में यह खबरें तेजी से आ रही थीं कि सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया है. यह खबरें अभी भी सुर्खियों में बनी हुई हैं दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे. दावा किया गया था कि शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने सानिया को एक शो के दौरान धोखा दिया था. तभी से रिश्तों में खटास आ गई थी. हालांकि अभी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) की ओर से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है. मगर इस बीच नए शो का ऐलान जरूर हो गया है.
View this post on Instagram
शोएब मलिक (Shoaib Malik) का नाम मॉडल आयशा उमर के साथ जुड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शोएब और आयशा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसी की वजह से सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) के बीच आधिकारिक तौर पर तलाक भी हो चुका है. मगर अब जब नए शो का ऐलान किया गया है, तो ऐसे में फैन्स के बीच यह सस्पेंस बढ़ गया है कि क्या दोनों के बीच सच में तलाक हुआ है? या दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है? इस सवालों के जवाब तो शायद टॉक शो आने के बाद ही मिल सकता है.
433 total views, 2 views today