• November 8, 2022

शाहिद अफरीदी ने रिजवान को लताड़ा और सूर्यकुमार यादव को सराहा, दिया ये बयान

शाहिद अफरीदी ने रिजवान को लताड़ा और सूर्यकुमार यादव को सराहा, दिया ये बयान

स्पोर्ट्स डेस्क। इस समय आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 rankings) में एक बल्लेबाज के तौर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के बीच नंबर एक और नंबर दो की जंग छिड़ी हुई है। इसी को लेकर पाकिस्तान के एक स्पोर्ट्स चैनल के एंकर ने रिजवान और सूर्या की तुलना करने के लिए पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) से कहा तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उस लड़के को अपनी गेम का पता है।

बता दे की हाल ही में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ महज 25 गेंदों में 61 रन की पारी खेली थी। इससे शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी प्रभावित थे और उन्होंने रिजवान पर निशाना साथ एक ही दिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 25 गेंदों पर 61 रन बनाए और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 32 गेंदों में 32 रन बनाए। ऐसे में इन दोनों पारियों को लेकर पाकिस्तान में काफी डिबेट हुई। समा टीवी पर एक एंकर ने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) से पूछा कि क्या मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को अपना गेम प्लान चेंज करना चाहिए, क्योंकि ज्यादातर टीमों ने उनके खेल को समझ लिया है और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) भी अपने खेल में बदलाव नहीं करना चाहते।

इस सवाल के जवाब में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तारीफ में कहा, “बिल्कुल सही कहा। सबसे महत्वपूर्ण चीज जो सवेरा पासा ने कही कि वह 200-250 घरेलू मैच खेलकर इंडियन टीम में आया है। उस लड़के को अपनी गेम का पता है। जितनी भी शॉट मारता है वो अच्छी बॉल पर भी मारता है, क्योंकि उस चीज की उसने काफी प्रैक्टिस की है। जितनी स्किल आपके पास होगी, उतने ही इम्पेक्ट वाले प्लेयर आप होंगे तो आपको शॉट्स डेवलप करने पड़ेंगे, क्योंकि ये फॉर्मेट ही वैसा है।”

 399 total views,  2 views today

Spread the love