- March 5, 2022
Shane Warne: शेन वॉर्न के वो आखिरी 20 मिनट, दोस्त करते रहे संघर्ष, फिर…

स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड शेन वॉर्न (Shane Warne) का थाईलैंड में 52 साल की उम्र में संदिग्ध हार्ट अटैक से निधन हो गया है. इस खबर की पुष्टि उनके मैनेजमेंट ने की है. इसी मामले में यह भी जानकारी मिली है कि शेन वॉर्न (Shane Warne) के साथ थाईलैंड में कोह समुई के प्राइवेट विला में उनके तीन दोस्त भी थे. घटना के वक्त दोस्तों ने करीब 20 मिनट तक शेन वॉर्न (Shane Warne) की जान बचाने की कोशिश की थी, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके. यह जानकारी मामले की जांच कर रही थाईलैंड पुलिस ने दी है. हालांकि, पुलिस की ओर से कहा गया है कि अभी तक शेन वॉर्न (Shane Warne) के निधन में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है.
पुलिस के अनुसार आपको बता दे की शेन वॉर्न (Shane Warne) और तीन अन्य दोस्त प्राइवेट विला में रुके हुए थे. इसी दौरान रात को खाने के समय शेन वॉर्न (Shane Warne) जब नीचे नहीं आए, तो एक दोस्त उन्हें देखने के लिए गया था. इसी दौरान शेन वॉर्न (Shane Warne) अचेत अवस्था में मिले. तभी दोस्तों ने उन्हें CPR के जरिए जान बचाने की कोशिश की. इसी दौरान एम्बुलेंस को भी फोन किया. शेन वॉर्न (Shane Warne) को इमरजेंसी में थाई इंटरनेशनल हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां भी वॉर्न को करीब 5 मिनट तक CPR दी गई, लेकिन शेन वॉर्न (Shane Warne) की जान नहीं बचा सके. वह मौत का कारण नहीं बता पा रहे थे, लेकिन इसे संदिग्ध भी नहीं मान रहे थे.
क्या है CPR?
CPR यानी कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन (Cardiopulmonary resuscitation) एक तरह की मेडिकल थैरेपी है, जो मरीज की जान बचाने के लिए इमरजेंसी हालत में दी जाती है. यह थैरेपी कार्डियक अरेस्ट आने या फिर सांस लेने में दिक्कत होने की स्थिति में दी जाती है. इस थैरेपी से अब तक कई लोगों की जान बचाई गई है.