- March 5, 2022
रूस की हिटलिस्ट में वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, 3 बार हुई हत्या की कोशिश, आखिर कहां गायब हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति?
नई दिल्ली। चाहे रूस का कमांडो दस्ता हो, चाहे चेचन आर्मी के लड़ाके हो, इस वक्त सिर्फ और सिर्फ वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) को सरगर्मी से तलाश रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि कीव में दाखिल हुए किलर दस्ते को बकायदा एक हिट लिस्ट दी गई हैं, हिटलिस्ट में वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) समेत 24 टॉप अफसरों के नाम लिखे हुए हैं. टाइम्स ऑफ लंदन की रिपोर्ट के अनुसार 24 फरवरी से लेकर अबतक वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) को मारने की तीन नाकाम कोशिश की जा चुकी हैं. यानी जेलेंस्की पर तीन बार हमला हुआ.
रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दे की यूक्रेन के टॉप अफसर ने एक इंटरव्यू में हत्या की साजिश का बड़ा आरोप लगाया हैं. दावा यही है कि वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) पर तीन बार हुए हमले में 2 अलग-अलग गुट शामिल रहे, जिन्हें हत्या की सुपारी दी गई थी. अब सवाल हैं कि वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) कहां हैं? एक दिन पहले ही अमेरिका की तरफ से जेलेंस्की को कीव छोड़ने की सलाह दी गई थी, ऐसे में अब सवाल यही बनता है कि क्या अमेरिका की सलाह पर जेलेंस्की ने कीव छोड़ दिया या वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) अभी भी कीव में मौजूद हैं, इसे लेकर बड़ा सस्पेंस है.
हालांकि इसी बीच यूक्रेन की पार्लियामेंट ने दावा करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) अभी भी कीव में ही हैं. इसी बीच ऐसी भी ख़बरें सामने आ रही थीं कि वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) यूक्रेन छोड़ पोलैंड के लिए रवाना हो चुके हैं. लेकिन अब यूक्रेन पार्लियामेंट के दावे के बाद एक बार फिर वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) के गायब होने की चर्चाओं को विराम लगता हुआ मालूम होता है.