• January 28, 2022

समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर शीशराम खटाना को किया सम्मानित

समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर शीशराम खटाना को किया सम्मानित

नादौती । गणतंत्र दिवस के अवसर पर नादौती के राजकीय खेल मैदान में आयोजित उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में कैमरी (पुल की ढाणी) निवासी समाजसेवी शीशराम खटाना को समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर तहसीलदार मान सिंह आमेरा सहित विकास अधिकारी ऋषिराज मीना, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामकिशन बैरवा,प्रधानाचार्य कमलराम मीना, सरपंच रमेश कोली द्वारा सम्मानित किया गया ।

भूपेन्द्र खटाना अधैत ने बताया कि शीशराम खटाना उत्साह व समर्पण भाव से समाजसेवा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन्होंने जरूरतमंदों की सेवा के साथ-साथ युवाओं को रोजगार दिलाने, सभी वर्गों के विकास, बाल शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आवाज उठाई है। कोरोना काल में इन्होंने श्री कल्याण सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट के माध्यम से क्षेत्र में हाइपो क्लोराईड का छिड़काव सहित मास्क वितरण व कोरोना महामारी से बचाव हेतु प्रचार प्रसार किया । इससे पहले शीशराम खटाना को समाजसेवा के क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की ओर से सम्मानित किया जा चुका है। इस मौके पर शीशराम खटाना ने कहा कि मेरा पूरा जीवन मानवता की भलाई के लिए समर्पित रहेगा। इसी तरह समाजसेवा के कार्यों में योगदान देते रहेंगे। जरूरतमंद व गरीब की सेवा करना भगवान के चरणों में पुष्प अर्पित करने के समान है। ऐसे नेक व पुनीत कार्यों में हर वर्ग के लोगों खासकर युवाओं को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।

शीशराम खटाना वर्तमान में कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष, श्री कल्याण सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष, कैमरी ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष पद पर कार्य करते हुए समाजसेवा कर रहे है । इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैमरी में भामाशाह सम्मान समारोह में पटवारी अतर अधैत व सुमरन खटाना को चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ प्रेमसिंह गुर्जर और डॉ सुरेन्द्र हरसाना द्वारा सम्मानित किया गया । इनको सम्मानित किया जाने पर विधायक पीआर मीणा, प्रधान प्रतिनिधि बहादुर सिंह गुर्जर, उपप्रधान केशूला मीना, दीपेन्द्र राजावत, सरपंच देवप्रसाद गुर्जर, सुग्रीव सरपंच कैमरी, हंसराज सरपंच, अतराज गुर्जर, दयाराम ठेकेदार कैमरी, मुरारी गुर्जर, पटवारी अतर अधैत, कैप्टेन रतनसिंह, रामदयाल गुर्जर, सरपंच लोकेश गुर्जर, सुमरन सिंह, सत्ती कैमरी, हैप्पी खटाना, भूपेन्द्र खटाना अधैत सहित अनेक ग्रामीणों ने आभार प्रकट किया ।

Spread the love