- March 15, 2023
श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से बाहर तो इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) वनडे सीरीज अब महज 2 ही दिन दूर है। 17 मार्च को मुंबई से सीरीज का आगाज होगा। जहां मुकाबला बराबरी का होगा। लेकिन टीम इंडिया के लिए मुश्किल ये है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहला मुकाबला खेल नहीं रहे हैं और दूसरी ओर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल हैं। वैसे तो BCCI की ओर से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर कुछ भी अपडेट नहीं दिया गया है, लेकिन माना यही जा रहा है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) वनडे सीरीज का कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे।
BCCI ने अभी तक न तो उनके सीरीज से बाहर होने का ऐलान किया है और न ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है। लेकिन अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) वनडे सीरीज से बाहर होते हैं तो उनकी जगह किसे खेलने का मौका मिलेगा, ये अपने आप में बड़ा सवाल है। अब अगर वे वनडे सीरीज से बाहर होते हैं, जिसकी संभावना काफी ज्यादा है तो फिर किसे खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। तो इसके लिए सबसे प्रबल दावेदार केएल राहुल (KL Rahul) माने जा सकते हैं। केएल राहुल (KL Rahul) का फार्म भी इस वक्त खराब चल रहा है, लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया के पास उन्हें खिलाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।
केएल राहुल (KL Rahul) को ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में मौका दिया गया था, लेकिन उनका बल्ला एक भी पारी में नहीं चल पाया। इसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तीसरे और चौथे मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका दिया। तीसरे मैच में तो उनका भी बल्ला नहीं चला, लेकिन चौथे टेस्ट में विराट कोहली के अलावा उनका भी शतक आया। ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) जरूर इस वक्त दबाव में होंगे, लेकिन अगर उन्हें मौका मिला तो उनके पास अच्छा मौका होगा।
50 total views, 4 views today