- August 12, 2022
Skin Care Tips: ओट्स से बने इन फेसपैक का इस्तेमाल करके त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल से पाए छुटकारा !
लाइफस्टाइल। चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने के लिए आप कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं. त्वचा की देखभाल के लिए आप ओट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. गर्मियों में ऑयली त्वचा वाले लोगों को त्वचा संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस दौरान चेहरे पर मुंहासे होना आम है. ओट्स त्वचा (oats face pack) को गहराई से साफ करता है. ये मुंहासे आदि की समस्या से बचाने का काम करता है. ऑयली त्वचा वाले लोग कई तरीकों से ओट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि हेल्दी त्वचा के लिए आप किन तरीकों से ओट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। और त्वचा के एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल कर सकते है। आइए जानते है विस्तार से –
1. ओट्स और एलोवेरा का फेस पैक :
एक बाउल में 1 से 2 चम्मच ओट्स का पाउडर डालें. इसमें 1 से 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इसे अच्छे से मिलाएं. इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे त्वचा पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. ओट्स और टमाटर का फेस पैक :
इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच ओट्स पाउडर में एक टमाटर का रस डाल लें. इस मिश्रण में कुछ बूंद सादा पानी डालें. इन्हें मिलाकर पैक बना लें. इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इससे कुछ मिनट तक त्वचा की मसाज करें. इसे फेस पैक को त्वचा पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके इस फेस पैक को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. ओट्स और नींबू के रस का फेस पैक
एक बाउल में 2 चम्मच ओट्स पाउडर डालें. इसमें नींबू का रस और थोड़ा सा सादा पानी डालें. इसे अच्छे से मिलाएं. इसे गर्दन और चेहरे पर लगाएं. इसे त्वचा पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. आप सप्ताह में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. ओट्स और खीरे का फेस पैक :
एक बाउल में 2 चम्मच ओट्स पाउडर लें. इसमें ताजे खीरे का रस मिलाएं. इसे दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं. इसे फेस पैक को गर्दन और चेहरे पर लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. इस फेस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं।
5. ओट्स और शहद का फेस पैक :
एक कटोरी में 1 से 2 बड़े चम्मच पाउडर लें. इसमें थोड़ा शहद मिलाएं. इसे अच्छे से मिलाएं. इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इससे कुछ देर तक त्वचा की मसाज करें. इसे त्वचा पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
424 total views, 4 views today