Skin Care Tips: कम खर्च में पाना चाहते है कियारा जैसी स्किन तो अपनाएं ये नुस्खा !

Skin Care Tips: कम खर्च में पाना चाहते है कियारा जैसी स्किन तो अपनाएं ये नुस्खा !

वर्तमान समय में देखा जाता है कि सभी लोग चाहते हैं कि वह सबसे अलग और सुंदर दिखाई दे। इसके लिए लोग कहीं तरीके भी अपनाते हैं और अपने चेहरे पर कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपको बता दें कि इन ब्यूटी प्रोडक्ट में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो आपकी त्वचा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। जय केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट हमारी त्वचा को थोड़ी देर के लिए तो निखार ला देते हैं लेकिन ज्यादा इस्तेमाल करने से आगे चलकर हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन इस लेख के माध्यम से आपको बताइए एक ऐसा घरेलू नुस्खा जिसको अपना कर आप अपने चेहरे पर प्राकृतिक रूप से निखार पा सकते हैं और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे की रंगत वापस आ जाएगी। और आपकी त्वचा पर दिखाई देने वाले बढ़ती उम्र के प्रभाव भी कम होने लगते हैं। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से –

* इस बात को हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि दूध बहुत संपूर्ण आहार माना जाता है। दूध का इस्तेमाल हमारी डाइट में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है दूध का सेवन हमारे शरीर की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। स्किन केयर एक्सपर्ट बताते हैं कि दूध का इस्तेमाल करने से हमारे चेहरे की रंगत को वापस लाने में मदद मिलती है। यदि आप नियमित रूप से अपने चेहरे पर कच्चे दूध का इस्तेमाल करता है तो आपके चेहरे में प्राकृतिक निखार आने लगता है।

* त्वचा पर कच्चे दूध का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा प्राकृतिक रूप से ग्लो करने लगती है। आप रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर कच्चे दूध को लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें ऐसा करने से डेड स्किन सेल्स साफ हो जाते हैं और आपका चेहरा फिर से चमकने लगता है। कच्चे दूध का इस्तेमाल त्वचा पर करने से रूखेपन समस्या से भी छुटकारा मिलता है। रूखापन हमारी त्वचा से निखार को खत्म कर देता है।

* कच्चे दूध का इस्तेमाल त्वचा पर करने से पहले इस बात को जान ले कि आपको इसका इस्तेमाल किस तरह से करना है। इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में कच्चा दूध लेकर उसको चेहरे पर हल्के हाथों से लगाकर मसाज करनी है। 15 से 20 मिनट के बाद जब चेहरे पर लगा हुआ दूध सूख जाए तो इसको हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें। इस उपाय को नियमित रूप से अपनाने से आप के चेहरे में प्राकृतिक रूप से निखार वापस आने लगता है और आपके चेहरे में चमक आने लगती हैं।

 180 total views,  2 views today

Spread the love