- October 25, 2023
Skin Care Tips: पार्लर जैसा निखार घर पर पाने के लिए बेसन से बने इन स्क्रब का करें इस्तेमाल !
हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा ग्लोइंग और बेदाग हो। इसके लिए लोग कई तरह के स्किन केयर रूटीन भी फॉलो करते हैं देखा जाता है कि चेहरे पर लोग स्क्रब का भी इस्तेमाल करते हैं। जिससे आपकी त्वचा साफ रहती है अगर आप भी अपनी त्वचा को स्पॉटलेस और ग्लोइंग रखना चाहते हैं तो आप कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं आपको बता दे की चेहरे पर बेसन लगाने से त्वचा चमकदार होती है इसके साथ ही त्वचा की रंगत में भी निखार आने लगता है। बेसन का इस्तेमाल आप स्क्रब के रूप में कर सकते हैं। बेसन से आप कई तरह के स्क्रब बना सकते है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं बेसन से बने फेस स्क्रब के बारे में –
* बेसन स्क्रब :
इसके लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच बेसन ले इसके बाद इसमें 5 से 6 चम्मच गुलाब जल या पानी डालकर पेस्ट तैयार करें अब आप इस तैयार बेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर स्क्रब करें। अब आप 5 से 10 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से धो ले।
* बेसन और हल्दी का स्क्रब :
बेसन और हल्दी का स्क्रब भी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसको बनाने के लिए आप दो चम्मच बेसन ले और इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर और दूध डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें अब आप इस तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाकर स्क्रब करें और 10 मिनट के लिए लगा हुआ छोड़ दें इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो ले।
* बेसन और ओटमील स्क्रब :
आपको बता दे की बेसन और ओट मील से बना स्क्रब भी बहुत फायदेमंद होता है इसको बनाने के लिए आप दो चम्मच बेसन और एक चम्मच ओटमील पाउडर ले। अब आप इसमें दूध डालकर अच्छी तरह से पेस्ट तैयार करें। अब आप इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाए और इस स्क्रब करें इसके कुछ देर बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
* बेसन और दही :
बेसन और दही का स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटी कटोरी में एक चम्मच बेसन ले इसके बाद इसमें एक बड़ा चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें अब आप इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाकर स्क्रब करें और साफ पानी से चेहरे को धो ले।
* बेसन और शहद का स्क्रब :
बेसन और शहर का स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच बेसन और एक चम्मच शहद ले इसके बाद इसमें आप थोड़ा सा नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। अब आप इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दे इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो ले इसके इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आने लगता है।
183 total views, 2 views today