- July 21, 2022
सुष्मिता सेन के Ex बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने कहा- पार्टनर से उम्मीदें मत रखो, खुद खुश रहो…
मुंबई। मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की लव लाइफ इन दिनों सुर्खियों में हैं. ललित मोदी (Lalit Modi) संग सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के रोमांस का सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया ज रहा है. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें देखकर कई लोग एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) के लिए सहानुभूति भी दिखा रहे हैं. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) के रोमांस के बीच अब रोहमन शॉल (Rohman Shawl) ने प्यार को लेकर एक खास मैसेज शेयर किया है.
रोहमन की फैंस को सलाह
View this post on Instagram
रोहमन शॉल (Rohman Shawl) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो ये देखकर काफी शॉक्ड हैं कि अपनी लव लाइफ से कई लोग बेहद दुखी हैं. उन्होंने फैंस को सलाह देते हुए कहा कि रिलेशनशिप में अपने पार्टनर से ज्यादा उम्मीदें न रखें. उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि सिर्फ हम लोग ही खुद को खुश रख सकते हैं. रोहमन शॉल ने वीडियो में कहा- यार मैं ना #RohmanAsking के कुछ जवाब पढ़ रहा था. ये सब प्यार में इतने दुखी क्यों हैं. बहुत ज्यादा एक्सपेक्ट करते हो यार तुम लोग अपने पार्टनर से…क्यों? आपके पार्टनर के पास भी उनकी कई चीजें करने के लिए होती हैं. उनकी भी अपनी एक लाइफ है. पार्टनर पर इतने ज्यादा डिपेंड ना हों यार. अपने आप को खुद खुश रखना सीखो ना. पहले खुद को कंप्लीट करो, फिर पार्टनर की तलाश करो. ऐसा पार्टनर मत ढूंढो जो आपको कंप्लीट करे, क्योंकि ये कभी सच नहीं होगा. आप समझ रहे हो?
रोहमन शॉल (Rohman Shawl) ने आगे कहा- मुझे ये कॉन्सेप्ट समझ नहीं आता कि कोई हमें कंप्लीट करेगा. आपको कोई और नहीं सिर्फ आप ही कंप्लीट कर सकते हैं. ये बहुत आसान है. अपने साथ ये सब करना बंद करो और दूसरे इंसान को दुखी मत करो. किसी ने ठेका नहीं लिया है यार तुम्हें खुश करने का. कोई दूसरा इंसान तुम्हें खुश नहीं रख सकता. खुश रहो. रोहमन शॉल (Rohman Shawl) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई लोग रोहमन को स्ट्रॉन्ग बता रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.
499 total views, 4 views today