• December 1, 2023

T20 World Cup: इन दो लाइंस से BCCI ने कर दिया साफ, रोहित या हार्दिक कौन होगा भारत का कप्तान

T20 World Cup: इन दो लाइंस से BCCI ने कर दिया साफ, रोहित या हार्दिक कौन होगा भारत का कप्तान

इंटरनेट डेस्क। चंद रोज पहले खबर आई कि बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपने भविष्य का फैसला खुद करने के लिए स्वतंत्र छोड़ दिया है। फिर खबर आई कि विराट कोहली ने कुछ समय के लिए वाइट बॉल फॉर्मेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। इस बीच आईपीएल ट्रेड विंडो खत्म होने से पहले हार्दिक पंड्या का दोबारा मुंबई इंडियंस में आने को विशेषज्ञों ने रोहित शर्मा की कप्तानी से जोड़ दिया। चूंकि अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है, ऐसे में सवाल उठने लाजिमी थे कि उसमें भारत की अगुवाई कौन करेगा। सारी निगाहें साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए चुनी जाने वाली टीम पर अटक गई। कयास लगाए जाने लगा कि जो इस सीरीज में कप्तान होगा वही टी-20 टीम में भी भारत का चेहरा होगा, लेकिन बीसीसीआई ने दो लाइंस में सबकुछ साफ कर दिया।

 

उस नोट में क्या लिखा है?
दरअसल, 10 दिसंबर से शुरू होने जा रहे भारत के साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए 30 नवंबर देर शाम भारतीय टीम का ऐलान किया गया। टी-20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई। बीसीसीआई ने टीम ऐलान के साथ ही एक खास नोट भी लिखा, ‘श्री रोहित शर्मा और श्री विराट कोहली ने बोर्ड से दौरे के सफेद गेंद चरण से ब्रेक के लिए अनुरोध किया था। श्री मोहम्मद शमी फिलहाल चिकित्सा उपचार से गुजर रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है।’

 

 

उस नोट का मतलब क्या?
कहने को तो ये एक सामान्य सी जानकारी लग सकती है। अगर बीसीसीआई चाहता तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे, टी-20 फॉर्मट में न चुने जाने को लेकर कोई बयान भी जारी नहीं करता, लेकिन इससे साफ हो गया कि बोर्ड अभी भी टी-20 फॉर्मेट में रोहित-विराट को ही अपना सबसे बड़ा बल्लेबाज मानता है और रोहित शर्मा ही यूएस-वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टी-20 श्रृंखला में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे सूर्यकुमार यादव तीन मैच की सीरीज में कप्तानी करेंगे। तीन मैच की वनडे सीरीज में कमान लोकेश राहुल के हाथों में होगी। टेस्ट श्रृंखला में राहुल विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाएंगे।

टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।

टी-20 के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर।

वनडे के लिए भारतीय टीम: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर।

 102 total views,  2 views today

Spread the love