• December 1, 2023

IPL 2024: क्या गुजरात टाइटन्स ने शुभमन गिल को कप्तान बनाकर गलती कर दी? एबी डीविलियर्स ने समझाया कैसे

IPL 2024: क्या गुजरात टाइटन्स ने शुभमन गिल को कप्तान बनाकर गलती कर दी? एबी डीविलियर्स ने समझाया कैसे

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन होने में अब सिर्फ 20 दिन बचे हैं. 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 का आयोजन किया जाएगा. इस बार के ऑक्शन से पहले आईपीएल इतिहास की सबसे हाई-फाई ट्रेड देखने को मिली है, जो मुंबई और गुजरात के बीच में हुई. गुजरात टाइटन्स की टीम ने अपना चैंपियन कप्तान मुंबई को वापस लौटा दिया है. यह डील कैश में की गई है, वहीं, मुंबई ने भी हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में वापस बुलाने के लिए कैमरून ग्रीन को बैंगलोर के साथ कैश में ट्रेड किया है.

गुजरात ने शुभमन गिल को बनाया कप्तान
इस सभी ट्रेड के बाद गुजरात ने अपना एक शानदार कप्तान खो दिया, जिसने पहली बार में गुजरात को चैंपियन बनाया था, और उसी चैंपियनशिप को डिफेंड करते-करते फाइनल तक भी पहुंचाया था. ऐसे में गुजरात के लिए अगला कप्तान ढूंढना काफी मुश्किल था, लेकिन अगले ही दिन गुजरात अपने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी. सोशल मीडिया पर बहुत सारे क्रिकेट फैन्स गुजरात के इस कदम को मास्टरस्ट्रोक बता रहे हैं, लेकिन कुछ का कहना है कि गुजरात ने ऐसा करके गलती की है, और उन्हीं में से एक साउथ अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर एबी डीविलियर्स भी हैं.

डीविलियर्स ने इस कदम को बताया गलत
डीविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मसले के बारे में बात करते हुए कहा कि, “जैसे ही मैंने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में केन विलियमसन का नाम देखा, मुझे लगा कि अब उनके पास एक बेहद अनुभव खिलाड़ी को कप्तानी देने का शानदार मौका, जिन्होंने यहां पहले भी कप्तानी की हुई है. शुभमन गिल को सिर्फ भारतीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की करने, और आईपीएल में एक और अच्छा सीज़न बिताने का मौका देना चाहिए.” लिहाजा, एबी डीविलियर्स का मानना है कि, केन विलियमसन को कप्तानी ना देकर गुजरात ने एक गोल्डन चांस मिस कर दिया है.

क्या कप्तानी से खराब होगी गिल की बल्लेबाजी?
हालांकि, गुजरात टाइटन्स के मालिक विक्रम सोलंकी का मानना है कि, 25 साल के शुभमन गिल को कप्तानी सौंपने का अब बिल्कुल सही वक्त है, क्योंकि उन्होंने पिछले 2 सालों में भी टीम के अंदर एक लीडर की भूमिका निभाई है. आपको बता दें कि शुभमन गिल को इससे पहले कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है. हर्षा भोगले समेत क्रिकेट के कई अन्य विशेषज्ञों का भी मानना है कि इतनी जल्दी कप्तानी के दबाव का प्रभाव गिल की बल्लेबाजी पर पड़ सकता है.

 94 total views,  4 views today

Spread the love