- January 18, 2022
26 जनवरी को PM मोदी को टारगेट कर साजिश रच रहे आतंकी, आईबी ने जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियों ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने नौ पन्नों का अलर्ट दिल्ली पुलिस से शेयर किया है. अलर्ट में 26 जनवरी के मौके पर आतंकी हमले की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा को लेकर भी खतरा जाहिर किया है. इसको लेकर आईबी ने दिल्ली पुलिस को सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने को कहा है.
नौ पन्नों की खुफिया जानकारी में पीएम मोदी (PM Modi) और उन हस्तियों के लिए खतरा बताया गया है जो भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर 5 मध्य एशियाई देशों- कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान के नेताओं को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाने की संभावना है। नोट में बताया गया है कि यह खतरा पाकिस्तान/अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बाहर स्थित गुटों से है।
अलर्ट में बताया गया है कि आईएसआई के इशारे पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स भारत के बड़े नेताओं टारगेट करने की योजना बना रहा है. जानकारी ये भी मिली है कि खालिस्तान लिबरेशन फोर्स ने इस्लामिक आतंकियों के साथ नया गठजोड़ भी बनाया है. अलर्ट के मुताबिक आपको बता दे की आतंकी भीड़-भाड़ वाले स्थानों में तोड़फोड़ कर सकते हैं, हमला कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस ने संसद भवन के आस पास और लाल किले के आस पास अभी से सुरक्षा कड़ी कर दी है.