• January 19, 2022

IND vs SA, ODI Series: आज कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs SA, ODI Series: आज कोहली तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय फैंस की नजरें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी रहेंगी. दरअसल, पार्ल में होने वाले इस मुकाबले में विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) अपना नौवां रन बनाते ही वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारत की तरफ से विदेशी जमीं पर वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 147 मैचों में 37.24 की 5065 रन बनाए थे, जिसमें 12 शतक और 24 अर्धशतक शामिल रहे.

वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) इस एलीट भारतीय सूची में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने अब तक 107 मुकाबलों में 58.12 के एवरेज से 5057 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 20 शतक और 23 अर्धशतक निकले. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) 145 वनडे इंटरनेशनल में 4520 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.

विदेशी धरती पर ODI में भारत के लिए सर्वाधिक रन-

147 मैच, 5065 रन – सचिन तेंदुलकर
107 मैच, 5057 रन – विराट कोहली
145 मैच, 4520 रन – एमएस धोनी
117 मैच, 3998 रन – राहुल द्रविड़
100 मैच, 3468 रन – सौरव गांगुली

Spread the love