- January 19, 2022
सुधार के संकेत: पिछले 24 घंटों में देश में मिले कोरोना के इतने नए मामले
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार में एक बार फिर तेजी के बाद पिछले दो दिनों से स्थिति में कुछ सुधार देखा गया है। दो दिन से लगातार कोरोना महामारी के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। बता दे की पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल दो लाख 38 हजार 18 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह आंकड़ा सोमवार को मिले मामलों से लगभग 20 हजार कम है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में एक लाख 57 हजार 421 संक्रमित ठीक हुए हैं तो 310 की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 17 लाख 26 हजार 628 हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आज सामने आने वाले कोरोना के नए मामलों की संख्या 11,684 रही और 38 संक्रमितों की मौत हुई। यहां सकारात्मकता दर अब 22.47 फीसदी पर पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 78,112 हो गई है।
बता दे की महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 39,207 मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि में यहां 38,824 मरीज ठीक हुए और 53 संक्रमितों की जान चली गई। प्रदेश में कोविड के सक्रिय मामलों का आंकड़ा अब दो लाख 67 हजार 659 हो गया है। महाराष्ट्र में मंगलवार को ओमिक्रॉन का कोई मामला सामने नहीं आया।