• May 21, 2022

सामने आई नई स्कॉर्पियों की ऑफिशियल इमेज, लुक देखकर पहली बार में हो जाएंगे फैन, देखें टीजर

सामने आई नई स्कॉर्पियों की ऑफिशियल इमेज, लुक देखकर पहली बार में हो जाएंगे फैन, देखें टीजर

नई दिल्ली। महिंद्रा जल्द ही पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो के नए मॉडल को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने बताया कि वह 27 जून को नई जनरेशन की स्कॉर्पियो को भारतीय बाजार में पेश करेगी. नई एसयूवी जिसका कोडनेम Z101 था, वह ‘Scorpio N’ कहलाएगी, मौजूदा मॉडल को ‘स्कॉर्पियो क्लासिक’ के रूप में जारी रखा जाएगा. कंपनी ने एक टीजर जारी करके इसकी जानकारी दी है। ये टीजर 1.01 मिनट का है। टीजर में स्कॉर्पियो एन (Scorpio-N) दिख रही है। इसके आखिर में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में ‘मुबारक हो बाप हुआ है, नाम है इन, स्कॉर्पियो इन’। टीजर में SUV का एक्सटीरियर दिखाई दे रहा है। कंपनी ने इसके टीजर के साथ #BigDaddyOfSUVs का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इसके ऑफिशियल पेज की लिंक भी शेयर की है।

 

कंपनी ने स्कॉर्पियो N में एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है। इसमें क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है। ग्रिल पर कंपनी का नया लोगो नजर आता है। जिससे इसके सामने की खूबसूरती बढ़ जाती है। इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं। SUV में नए डिजाइन किए गए टू-टोन व्हील्स का सेट देखने को मिलता है। एक्सटीरियर के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो इसमें क्रोमेड डोर हैंडल, क्रोमेड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स, ट्वीक्ड बोनट और साइड-हिंगेड डोर के साथ बूटलिड, अपडेटेड रियर बम्पर, ऑल-न्यू वर्टिकल LED टेल लैंप मिलते हैं।

स्कॉर्पियो के एक्सटीरियर को देखकर इस बात का पता चलता है कि इसकी इंटीरियर भी बेहद लग्जरी होगा। इसमें नया डैश और सेंटर कंसोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, क्रूज मिलने की उम्मीद है। सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

 708 total views,  2 views today

Spread the love