• March 22, 2023

इस दिन खेला जाएगा World Cup 2023 का उद्घाटन मैच, टूर्नामेंट का फाइनल यहां आयोजित होगा

इस दिन खेला जाएगा World Cup 2023 का उद्घाटन मैच, टूर्नामेंट का फाइनल यहां आयोजित होगा

स्पोर्ट्स डेस्क। इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के मैच 12 शहरों में होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। अहमदाबाद के अलावा बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई में इस वैश्विक टूर्नामेंट के मैच कराए जाएंगे। 46 दिनों तक चलने वाले विश्व कप में कुल 48 मैच होंगे, जिसमें तीन नाकआउट मैच शामिल हैं।

फाइनल मैच को छोड़कर BCCI ने अब तक किसी भी मैच के लिए स्थल तय नहीं किए हैं। इसके अलावा इस पर भी अंतिम फैसला नहीं हुआ है कि टीमें किन शहरों में अभ्यास मैच खेलेंगी। माना जा रहा है कि उस वक्त देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून का प्रभाव होने से स्थल तय करने में देरी हो रही है। आमतौर पर ICC विश्व कप के कार्यक्रमों की घोषणा कम से कम एक साल पहले कर देता है, लेकिन इस बार वह BCCI से भारत सरकार से जरूरी मंजूरी मिलने का भी इंतजार कर रहा है।

इसमें दो प्रमुख मुद्दे शामिल हैं, टूर्नामेंट के लिए कर में छूट प्राप्त करना और पाकिस्तान टीम को वीजा की मंजूरी देना। समझा जाता है कि पिछले सप्ताह दुबई में ICC की बैठक के दौरान BCCI ने क्रिकेट की वैश्विक संस्था को भरोसा दिलाया है कि भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी दल को वीजा की मंजूरी दी जाएगी। जहां तक कर में छूट के मुद्दे की बात है, आश है कि BCCI जल्द ही भारत सरकार की इस बारे में राय को लेकर आइसीसी को अपडेट देगा।

 236 total views,  2 views today

Spread the love