• February 4, 2022

चेयरमैन तारामणी सिंघल के पोते को दुकानदार नें जड़ा थप्पड़, मामला दर्ज

चेयरमैन तारामणी सिंघल के पोते को दुकानदार नें जड़ा थप्पड़, मामला दर्ज

किशनगढ़ बास। स्थानीय नगर पालिका द्वारा नाले की सफाई करवाने के दौरान नगर पालिका चेयरमैन के साथ गाली गलौच , अभद्र व्यवहार व चैयरमेन के पोते के साथ मारपीट करने व राजकार्य में बाधा डालने पर यूवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि नगर पालिका किशनगढ़ बास चेयरमैन तारामणि सिंघल ने मुकदमा दर्ज कराया कि कस्बे गंज रोड पर गंदे पानी की समस्या के चलते हैं ।नगरपालिका कर्मचारी खैरथल रोड पर नाला सफाई का कार्य कर रहे थे कि वहां पर मेरे पोते देवेंद्र सिंघल के साथ अपनी गाड़ी से पहुंची थी चेयरमैन के निर्देशन पर राजकार्य नगर पालिका कर्मचारी व सफाई ठेकेदारों ने शुरू किया मौके पर मौजूद यूवक राहुल मिश्रा पुत्र अशवनी मिश्रा ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार, गाली गलौज किया मेरे वाहन की हवा निकालने लगा तो पोते देवेश सिंघल द्वारा मना करने पर राहुल मिश्रा ने देवेंश सिंघल के साथ मारपीट की वह मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया पुलिस ने धारा 323 ,341, 353, 509 में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

किशनगढ़ बास नगर पालिका प्रशासन का नया लॉजिक

अतिक्रमण हटाने में नगर पालिका प्रशासन फेल होता दिखाई दिया तो जनता को भ्रमित करने के लिए अपनाया नया लॉजिक । किशनगढ़ बास कस्बे के गंज रोड पर गंदगी से भरे नाले में तेजाब डालकर जनता के सामने एक नया लॉजिक किया पेश किया गया है जिसको लेकर जनता में चर्चा का विषय क्या तेजाब डालने से गंदे नाले की सफाई संभव है। पालिका प्रशासन व पालिका चेयरमैन ने गुरुवार को गंज रोड स्थित गंदगी से भरे नाले में शौचालय सफाई में इस्तेमाल करने वाली तेजाब की करीब डेढ़ सौ बोतल डाली दी गई।


गंज रोड पर बने नाले पर अवैध दुकानें व मकान बनाकर किए गए अतिक्रमण को हटाने के बजाय पालिका प्रशासन नाले में तेजाब डाल रही है। दो बार पैमाइश कराने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण नहीं हटा पा रही है। सूत्रों की माने तो नगर पालिका प्रशासन राजनैतिक दबाव में मनमानी कर रही हैं जबकि आमजन की एक ही आवाज हैं गंज रोड पर बने नाले पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाए जिससे आमजन को हो रही समस्या से निजात मिल सके।

Spread the love