- January 4, 2022
तीसरी लहर का कहर, पिछले 24 घंटों में 37,379 नए मामले, एक्टिव केस 1.71 लाख के पार
नई दिल्ली। कोरोना के नए केसों में विस्फोट का दौर जारी है। बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण के 37,379 नए केस पाए गए हैं। यही नहीं इस दौरान महज 11,007 लोग ही अच्छे होकर अपने घर लौटे है। इसके चलते एक्टिव मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। देश भर में कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से बढ़ते हुए 1,71,830 हो गए हैं।
बता दे की दो सप्ताह पहले सक्रिय केस 70 हजार के करीब ही थे। इस तरह एक्टिव केसों की संख्या में महज दो सप्ताह के भीतर ही एक लाख का इजाफा हो गया है। कोरोना केसों में तेजी डराने वाली है और कई राज्यों में इससे निपटने के लिए प्रतिबंधों की शुरुआत हो चुकी है।
बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण से 124 लोग कोरोना की वजह से अपनों का साथ छोड़ गए है। कोरोना के नए केसों में लगातार तेजी के चलते डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.24% हो गया है, जबकि वीकली रेट 2.05% हो गया है। इस बीच ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले भी देश में तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। अब तक ओमिक्रॉन के मामले 1,892 हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 568 मामले महाराष्ट्र के हैं। इसके अलावा दिल्ली में भी अब तक 382 केस मिल चुके हैं। केरल में 185 और राजस्थान में 174 केस मिल चुके हैं।
436 total views, 2 views today