- August 2, 2022
टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटा 6.3 फीट का ये बॉलर, घुटने टेकने पर मजबूर हुए भारतीय सूरमा

स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज ने अपने ही घर में टीम इंडिया के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीत लिया. इसी के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. सीरीज के इस दूसरे मैच में जीत के हीरो तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय (Obed McCoy) रहे. 6.3 फीट की हाइट रखने वाले पेसर ओबेड मैकॉय (Obed McCoy) ने अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया पर कहर बरपा दिया था. उन्होंने 4 ओवर की अपनी गेंदबाजी में 17 रन देकर 6 विकेट झटके. साथ ही एक ओवर मेडन भी किया. इस तरह ओबेड मैकॉय (Obed McCoy) वेस्टंइडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम रन देकर ज्यादा विकेट लेने वाले पहले बॉलर बन गए हैं.
टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट बॉलिंग स्पेल करने वाले विंडीज के प्लेयर
6/17 – ओबेड मैकॉय v इंडिया, 2022
5/15 – कीमो पॉल v बांग्लादेश, 2018
5/26 – डेरेन सैमी v जिम्बाब्वे, 2010
5/27 – जेसन होल्डर v इंग्लैंड, 2022
5/28 – ओशाने थॉमस v श्रीलंका, 2020
#obedmccoy obed McCoy six wickets vs Ind pic.twitter.com/eQRNXM2Hnb
— Deepanshu Gangwar (@Deepans88991961) August 1, 2022
मैकॉय ने इस तरह मैच में विकेट झटके
ओबेड मैकॉय (Obed McCoy) ने इस मैच का पहला ओवर किया था. इसमें उन्होंने पहली ही बॉल पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कैच आउट कराते हुए गोल्डन डक देकर पवेलियन भेजा. इसके बाद टीम संभल भी नहीं सकी थी कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को शिकार बनाया. सूर्या 11 रन ही बना सके. इन दोनों ओपनरों को पवेलियन भेजने के बाद मैकॉय ने टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर और निचला क्रम ढहा दिया. ओबेड मैकॉय (Obed McCoy) ने लगातार क्रम में रवींद्र जडेजा (27), दिनेश कार्तिक (7), रविचंद्रन अश्विन (10) और भुवनेश्वर कुमार (1) को अपना शिकार बनाया.
352 total views, 2 views today