- December 14, 2022
आपके लुक में चार चांद लगा देंगी यह Kanjivaram Saree, एक बार जरूर करें ट्राई
आजकल शादी के मौसम शुरू होते ही सबके सब अपनी -अपनी लुक में कई बदलाव करते है ताकि हम शादी में सबसे अच्छे ,स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आए इनके लिए नई स्टाइल के लिए कई सारी शॉपिग भी करते है.जिनके लिए अलग -अलग बदलते फैशन ट्रेंड में सबसे हटके एवरग्रीन दिखाने के लिए कई बार बहुत ज्यादा मुश्किल काम बन जाता है लेकिन शादियों के मौसम में कांजीवरम साड़ी का चलन एवरग्रीन होता है जो काफी राजशाही लुका देने में सहायता करता है लेकिन विवाह के मौसम में कुछ एकमात्र और सबसे हटके ट्राई करना चाहते हैआज हम आपको बताएंगे की कांजीवरम साड़ी पर कुछ नए और रॉयल डिजाइन
फुल वर्क कांजीवरम साड़ी
ऐसे काम वाली कांजीवरम साड़ी खासतौर पर प्लस साइज शरीर के लिए सबसे परफेक्ट रहती है लेकिन आप कांजीवरम साड़ी का ऐसा कलर चुने ताकि जिससे शादियों के फंक्शन में भी पहनी जा सके ऐसी साड़ी बहुत महगी होती है लेकिन ये कांजीवरम साड़ियां मार्केट में आपको लगभग 4000 रूपये में आसानी से मिल जाएगी और अगर आप ब्लाउज के लिए बाँह आस्तीन वाला सूती कलर मे चुने और इसके साथ आप अपने बालो के लिए भी आकर्षित हेयर स्टाइलिश कर सकती है और आप मेकअप भी निम्नतम रखें
चौड़े बॉर्डर साडी
चौड़े बॉर्डर की साड़ी हर बॉडी में प्रारूप के लिए सबसे बेस्ट रहती है जो हर कोई महिलाऐ इस तरह की साड़ी में आप चाहे तो इसमें केप स्टाइलिश भी कर सकती है लेकिन आप कैप स्टाइलिश करने पर सबसे पहले साड़ी के पल्ले की प्लेट्स बना लें क्योंकि ऐसी साड़ियों पर आप हैवी झूमिक भी पहन सकते हैजिससे आप और भी खूबसूरत नजर आएंगी और आप इसके साथ -साथ बालों के लिए हेयर स्टाइल बना कर उसे लाल रंग के गुलाब के फूल या ताजे गजरे की सहायता से सजा सकती हैं।जिससे आप शादियों में सबसे हटके स्टाइलिश नजर आएंगे
प्लेन कांजीवरम साड़ी
शादियों में कांजीवरम साड़ी का अगर आप सादा चीजे स्टाइलिश करना पसंद करते है तो आप शादी में इस तरह से आप प्लेन साड़ी ट्राई भी कर सकते है जिसमे आप अच्छे , स्टाइलिश ,और खूबसूरत नजर आएगी लेकिन आज हम आपको बातएंगे की ये कांजीवरम साड़ी आपको लगभग 8000 रूपये तक आसानी से मिल आएंगी और कांजीवरम साड़ी के साथ आप सलीलेस ब्लाउज भी आप ट्राई कर सकती है और कपड़े से आलावा आप मेकअप के लिए चिकनी पोंक लुक ट्राई कर सकती हैं।जिससे आप और भी स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आएंगे
305 total views, 2 views today