• January 28, 2022

पैसों को अहमियत नहीं देता ये प्लेयर, टीम इंडिया में मिली जगह

पैसों को अहमियत नहीं देता ये प्लेयर, टीम इंडिया में मिली जगह

स्पोर्ट्स डेस्क। BCCI ने एक दिन पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और इतने ही T 20 की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है. इसमें एक खिलाड़ी का नाम एक्सपर्ट्स के साथ ही फैंस भी हैरान रह गए. यह खिलाड़ी हैं राजस्थान की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दीपक हुड्डा (Deepak Hooda). शायद ही किसी ने सोचा होगा कि दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम में चुना जाएगा. इसमें ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को जगह मिली है. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को वनडे स्क्वॉड में रखा गया है. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को डेब्यू का मौका मिल सकता है.


बता दे की भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान(Irfan Pathan) ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के क्रिकेट के प्रति जुनून की तुलना ‘कैंडी स्टोर’ में खड़े बच्चे से करते हैं. वह केवल क्रिकेट के मैदान पर खेल का भरपूर आनंद लेना चाहते हैं. भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान(Irfan Pathan) ने कहा, ‘वह क्रिकेट खेलने का भरपूर आनंद लेता है.

26 साल के हुड्डा के लिए मार्गदर्शक रहे इरफान पठान(Irfan Pathan) ने कहा, ‘यह सच्ची कहानी है. बहुत सी टीमें उसे चाहती थीं. उसे पैसे की परवाह नहीं थी. वह सिर्फ मैदान पर उतरकर खेलना चाहता था और वह इसी तरह का इंसान है. जब क्रिकेट खेलने की बात आती है तो वह कैंडी स्टोर में खड़े एक बच्चे की तरह है. वह क्रिकेट को बेइंतहा चाहता है. वह अन्य फायदों की परवाह नहीं करता. RCA के पदाधिकारी भी हैरान थे कि उसने पैसे की बात ही नहीं की. वह व्यावसायिक मसलों पर बात नहीं करता.’

Spread the love