- January 28, 2022
पटना के कोचिंग संचालकों संग DM व SSP की बैठक, लिया गया ये फैसला
नई दिल्ली। पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह (DM Dr Chandrashekhar Singh) एवं एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (SSP Manavjit Singh Dhillon) द्वारा कोचिंग संचालकों, प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी.
बैठक के दौरान DM ने कहा कि छह कोचिंग संचालकों, प्रतिनिधियों के विरुद्ध पत्रकार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिन व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन व्यक्तियों को नोटिस निर्गत किया जायेगा तथा उन्हें निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय पर अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा. वे भय रहित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं.
बता दे की पटना के जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार के पूर्वाग्रह आधारित अथवा बदले की भावना से कार्य नहीं किए जायेंगे, बल्कि पूरी पारदर्शिता एवं साक्ष्य के आधार पर ही विधि सम्मत कार्रवाई होगी. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, जनजीवन को परेशान करना तथा विधि व्यवस्था की समस्या पैदा करना कहीं से भी उचित नहीं है. इस तरह के गैर कानूनी तथा गैर जिम्मेदाराना कार्य करने वाले तथा समूह को उग्र एवं हिंसात्मक स्वरूप देते हुए आंदोलन के लिए प्रेरित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जायेगी.