- August 16, 2022
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर का रिप्लेसमेंट होगा यह खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम में चुना गया था, लेकिन कंधे की चोट के चलते वह सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। BCCI ने वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) उनकी जगह टीम में शामिल कर लिए गए हैं। इंग्लैंड में काउंटी मैच के दौरान वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के कंधे में चोट आई थी।
बता दे की इस दौरे के लिए पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन फिर केएल राहुल (KL Rahul) पूरी तरह से फिट हो गए और टीम में उनकी वापसी भी और उन्हें कप्तानी भी सौंप दी गई। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं गए हैं। केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। राहुल ने इस साल फरवरी के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद।
531 total views, 2 views today