Travel Tips: आपको भी है वाइल्डलाइफ का शौक तो देश की इन टॉप वाइल्डलाइफ जगहों पर घूमने का करे प्लान !

Travel Tips: आपको भी है वाइल्डलाइफ का शौक तो देश की इन टॉप वाइल्डलाइफ जगहों पर घूमने का करे प्लान !

हम सभी लोग अच्छी तरह जानते हैं कि सभी लोगों को घूमने का बहुत शौक होता है सभी लोग अपने इस भागदौड़ भरी जिंदगी और बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान करते हैं घूमने के लिए सभी लोग अपनी अपनी पसंदीदा जगह को ट्रैवल डेस्टिनेशन लिस्ट में शामिल करते हैं कुछ लोगों को धार्मिक जगह पसंद आती है तो कुछ लोगों को वाइल्ड लाइफ वाली जगह काफी पसंद आती है अगर आपको अभी वाइल्डलाइफ का शौक है और आप भी ऐसी ही जगह पर घूमने जाना चाहते हैं तो इस लोग को जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं देश की प्रमुख वाइल्डलाइफ जगहों के बारे में जहां पर आप को घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए। आइए जानते है –

* रणथंभौर :

राजस्थान में स्थित रणथंबोर को बाघों के लिए सबसे ज्यादा मशहूर नेशनल उद्यानों में से एक माना जाता है। आपको बता दें कि रणथंबोर राजस्थान में स्थित एक बेहतरीन पर्यटन स्थल भी है इस जगह पर केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने के लिए काफी संख्या में आते हैं।

* काजीरंगा नेशनल पार्क :

आपको बता दें कि दुनिया की सबसे प्रमुख वाइल्डलाइफ जगह में काजीरंगा नेशनल पार्क को भी शामिल किया जाता है और यह पार्क असम में स्थित है। यह पाक सींग वाले गैंडों के लिए मुख्य रूप से जाना जाता है। इसके अलावा भी आपको इस पार्क में और भी अन्य कहीं पड़ जाती हो क्या पशु पक्षी देखने को मिलेंगे।

* हेमिस नेशनल पार्क :

लद्दाख में स्थित हेमिस नेशनल पार्क भी देश की टॉप वाइल्डलाइफ जगहों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। और लद्दाख में स्थित यह पार्क हिम तेंदुओं के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। आपको बता दें कि यहां पर अन्य प्रोटेक्टेड क्षेत्र की तुलना में तेंदुओं की डेंसिटी बहुत अधिक पाई जाती है।

* सुंदरबन :

सुंदरबन जो पश्चिम बंगाल में स्थित है आपको बता दें कि यह जगह रॉयल बंगाल टाइगर के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। और यह जगह दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा है। ओर ये यूनेस्को वर्ल्ड हेरीटेज साइट है। इस जगह पर इसके अलावा भी और अन्य कई वनस्पतियों और जीवो की प्रजातियां देखने को मिलती है।

 366 total views,  2 views today

Spread the love