Travel Tips: एडवेंचर होलीडेज के लिए नॉर्थ इंडिया को क्यों माना जाता है बेस्ट, जानिए कारण !

Travel Tips: एडवेंचर होलीडेज के लिए नॉर्थ इंडिया को क्यों माना जाता है बेस्ट, जानिए कारण !

घूमने का शौक सभी लोगों को सभी लोग अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी और बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान करते हैं। घूमने के लिए सभी लोग अपनी अपनी पसंदीदा जगह पर जाना पसंद करते हैं कुछ लोग धार्मिक जगह पर जाना पसंद करते हैं तो कुछ लोग एडवेंचर एक्टिविटीज वाली जगहों पर। एडवेंचर का शौक रखने वाले लोग कैंपिंग, ट्रैकिंग और हरे-भरे पहाड़ों में गुफाओं का दीदार करना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिए नॉर्थ इंडिया सबसे बेस्ट विकल्पों माना जाता है। आपको बता दें कि नॉर्थ इंडिया ना केवल सिर्फ घूमने के लिए बल्कि रोमांच भरे सफर के लिए भी लोगों की पसंदीदा जगह मानी जाती है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते ही उन कारणों के बारे में जिनकी वजह से ये नॉर्थ इंडिया एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है। आइए जानते है –

* मिश्मी हील्स, अरुणाचल प्रदेश :

ट्रिप के दौरान सभी लोग नेचर और एडवेंचर दोनों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। एडवेंचर एक्टिविटीज पसंद करने वाले लोगों को अरुणाचल प्रदेश में स्थित मिश्मी हील्स का दीदार करने के लिए जरूर जाना चाहिए। वाइल्डलाइफ वाली यह जगह पर प्रकृति प्रेमी लोगों को किसी जन्नत से कम नहीं लगती है।

* मेघालय की गुफाओं का दीदार :

आपको बता दें कि बादलों से घिरा रहने वाला मेघालय धरती पर किसी स्वर्ग से कम नहीं माना जाता है। यहां पर बादलों की चादर से ढके रहने वाले पहाड़ों में कई गुफाएं मौजूद है और इनको देखना एक बहुत ही बेहतरीन एडवेंचर एक्टिविटीज है।

* एमटी सारामति, नागालैंड :

अगर आपको भी ट्रैकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का शौक है तो नॉर्थ इंडिया आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकती है कि नॉर्थ इंडिया में ट्रैकिंग के लिए कई ट्रैक मौजूद है। इन्ही ट्रेको में एक ट्रैक एमटी सारामती है। साबरमती नागालैंड का एक ऊंचा पर्वत है जिसकी चढ़ाई करने का अपना अलग ही मजा होता है। ट्रेकिंग के शौकीन लोग यहां पर जाने का प्लान कर सकते हैं।

 158 total views,  2 views today

Spread the love