Travel Tips: वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के अलावा ये मंदिर भी है बहुत खूबसूरत, जरूर करके आए दर्शन !

Travel Tips: वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के अलावा ये मंदिर भी है बहुत खूबसूरत, जरूर करके आए दर्शन !

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि मथुरा मंदिरों की भूमि के नाम से जानी जाती है जहां आपको शहर के हर नुक्कड़ पर मंदिर ही मंदिर देखने को मिलेंगे। मथुरा को कृष्ण भगवान की नगरी भी कहा जाता है कुछ लोग यहां पर गोवर्धन पर्वत के दर्शन करने के लिए आते हैं अगर आप भी हाल फिलहाल में बांके बिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन की ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो आप वृंदावन के ट्रिप के दौरान बांके बिहारी मंदिर के अलावा इन फेमस मंदिरों में भी दर्शन करने के लिए जरूर जाए यह मंदिर देखने में बहुत ही खूबसूरत है। आइए जानते है इन मंदिरों के बारे में विस्तार से –

* निधि वन :

आपको बता दे की यमुना नदी के पास स्थित निधिवन बहुत ही फेमस है कहा जाता है कि यहां भगवान श्री कृष्णा अपनी गोपियों के साथ बांसुरी बजाया करते थे और गोपियों के साथ रास रचाते थे। कहा जाता है कि इस वैन में लगे वृक्ष रात के समय गोपिया बन जाते हैं और कन्हैया की धुन पर नाचने लगते हैं। यही कारण है कि शाम के बाद यहां पर जाना पूरी तरह से मना है।

* इस्कॉन मंदिर:

भारत की अमूमन सभी बड़ी जगह पर इस्कॉन मंदिर है। बता दे कि इस मंदिर में हर एक क्वेश्चन हरे राम का जाप किया जाता है इसके अलावा इस मंदिर में भक्तजन कृष्ण लीला में लीन होकर नाचते गाते हुए नजर आते हैं।

* राधा रमन मंदिर :

वृंदावन से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर राधा रमन मंदिर पूरी तरह से भगवान कृष्ण को समर्पित मंदिर है बता दे कि इस मंदिर में राधा रानी के साथ भगवान कृष्ण शालिग्राम के रूप में मौजूद है।

* प्रेम मंदिर :

वृंदावन में प्रेम मंदिर देखने लायक मंदिर है इस मंदिर में आपको भगवान श्री कृष्णा और राधा की कई प्रेम लीलाओं की झांकियां देखने को मिल जाएगी इस मंदिर में कृष्ण भक्त हमेशा होती रहती है वृंदावन की ट्रिप के दौरान आप इन मंदिरों में दर्शन करने के लिए जरूर जाए।

 101 total views,  4 views today

Spread the love