Travel Tips: ट्रैवलिंग के दौरान होटल में कमरा बुक करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां !

Travel Tips: ट्रैवलिंग के दौरान होटल में कमरा बुक करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां !

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि ट्रैवलिंग के दौरान होटल में रूम बुक करना बहुत जरूरी होता है लेकिन इसी में लोग ऐसे कई छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं जिसकी वजह से उनकी ट्रिप का पूरा मजा खराब हो जाता है। अगर आप भी आने वाले समय में यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो पहले आप होटल में रूम बुकिंग के समय की जाने वाली इन गलतियों के बारे में जान ले ताकि आपकी ट्रिप का मजा खराब ना हो और आप अच्छी तरह से घूमने का मजा ले सके। आइए जानते है इन गलतियों के बारे में –

* पैंट्री के पास रूम का होना :

देखा जाता है कि कई बार लोग होटल में कैमरा ऑनलाइन बुकिंग कर लेते हैं और उन्हें होटल में जाकर पता चलता है कि उनके ठहरने की जगह पैंटी के पास में है जिसकी वजह से हर समय बर्तनों या अन्य दूसरी चीजों की आवाज आपके चिड़चिड़ापन का कारण बन सकती है।

* लिफ्ट के पास रूम :

देखा जाता है कि कई बार लोग जाने अनजाने में लिफ्ट के पास वाला रूम बुक कर लेते हैं जिसमें लोगों को आना-जाना लगा रहता है और इसकी वजह से आपका सुकून और जैसे लिए गलती से भी लिफ्ट के पास वाले रूम को बुक करने की गलती ना करें।

* सस्ते के चक्कर में पढ़ना :

कई बार लोग सस्ते के चक्कर में ऐसे होटल का चयन कर लेते हैं जो उनके लिए परेशानियों का कारण बन सकता है। सस्ते रूम में पैसे तो बच जाते हैं लेकिन फैसिलिटी के नाम पर आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

* कई रूम के लिए टिप :

अगर आप भी ग्रुप में ट्रैवलिंग कर रहे हैं तो लोकेशन पर जाकर रूम बुक करना चाहिए। पहले से बुकिंग करने के बाद अगर फैसिलिटी ना मिले तो आपका पूरा मूड खराब हो सकता है। इसीलिए लोकेशन पर होटल से पूरी जानकारी लेने के बाद कई रूम बुक करना बेस्ट रहता है।

 97 total views,  2 views today

Spread the love