Travel Tips: शांति और सुंदरता का अनूठा मिश्रण है पंचमढ़ी, यहां की ट्रिप के दौरान इन जगहों पर जरूर जाएं घूमने !

Travel Tips: शांति और सुंदरता का अनूठा मिश्रण है पंचमढ़ी, यहां की ट्रिप के दौरान इन जगहों पर जरूर जाएं घूमने !

आपको बता दे कि अगर आप भी अपने इस भाग दौड़ भरी जिंदगी और बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर प्रकृति सुंदरता का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो पंचमढ़ी आपके लिए बहुत ही बेस्ट विकल्प है। बता दें की सतपुरा की रानी के नाम से मशहूर पचमढ़ी मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है, जहां आप आसानी से बस या ट्रेन के माध्यम से जा सकते हैं। यहां पर हरे भरे जंगलों और गुफाओं, और झरनों से घिरी यह जगह आपको स्वर्ग से कम नहीं लगेगी। ऐसे में अगर आप भी इस जगह का आनंद लेना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि आप यहां पर किन-किन जगहों पर घूमने का मजा ले सकते हैं।

* सतपुरा नेशनल पार्क :

आपको बता दें की यूनेस्को बायोस्फेयर रिजर्व घोषित यह जगह कई जानवरों का घर है। यहां पर आप जिप्सी पर घूमते हुए आप बाघ और जाइंट ब्लैक स्क्विरल के अलावा चीते, बाइसन, भालू आदि भी देख सकते है। इस पार्क की खूबसूरती में चार-चार लगाने का काम देनवा नदी करती है जो इसके मध्य से गुजरती है। ये सारा लुफ्त आप मात्र 1250 रुपए एंट्री फीस देकर उठा सकते हैं। बता दें की ये पार्क सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।

* बी फॉल्स :

बता दे की पचमढ़ी में कई झरने हैं लेकिन जमुना प्रताप के नाम से फेमस यह है झरना सबसे अधिक प्रसिद्ध है इस झरने की खासियत यह है कि इस झरने से साल भर पानी गिरता है। 150 फीट ऊंचे इस झरने से आपको बहुत ही खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं यह पंचमढ़ी से केवल 3 किलोमीटर दूर मौजूद है जहां से आपको बहुत ही मनोरम दृश्य देखने का आनंद मिल सकता है।

* पांडव गुफा :

आपको बता दे कि यह एक बहुत ही बड़ी चट्टान पर बनी गुफा के साथ महाभारत काल की एक पौराणिक कथा जुड़ी हुई है ऐसा माना जाता है कि वनवास के दौरान पांडव इन्हीं गुफाओं में रहते थे। नवी शताब्दी में निर्मित इन गुफाओं में कई मूर्तिकला और नक्काशी भी देखने को मिल सकती है।

* पचमढ़ी लेक :

अपने परिवार या दोस्तों के साथ अगर आप भी कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बहुत ही बेस्ट है। यहां पर आप बोट राइड करते हुए आप अपने प्रियजनों के साथ यहां की शांति और सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। यहां पर आप बनाना राइड और स्पीड बोट राइड जैसे रोमांचक एक्सपीरियंस भी लुफ्त उठा सकते है।

 97 total views,  2 views today

Spread the love