• September 8, 2023

Travel Tips: अयोध्या की ट्रिप के दौरान राम मंदिर के अलावा इन जगहों पर जरूर जाएं घूमने !

Travel Tips: अयोध्या की ट्रिप के दौरान राम मंदिर के अलावा इन जगहों पर जरूर जाएं घूमने !

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि अयोध्या को भगवान श्री राम का जन्म स्थान माना जाता है जो सरयू नदी के तट पर स्थित है। आपको बता दें कि जब से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है तब से अयोध्या में भक्तों की भीड़ हमेशा देखने को मिलती है अगर आप भी इस बार घूमने के लिए अयोध्या के ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो आप यहां पर राम मंदिर के साथ-साथ और भी कई जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं अयोध्या में मौजूद कुछ ऐसी जगह के बारे में जहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का मजा ले सकते हैं। आइए जानते है –

* त्रेता के ठाकुर :

आपको बता दें कि त्रेता के ठाकुर मंदिर में भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, भरत और सुग्रीव सहित कई मूर्तियां मौजूद है ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 300 साल पहले उस समय के राजा द्वारा किया गया था अगर आप अयोध्या की ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो इस मंदिर में घूमने के लिए जरूर जाए।

* कनक भवन :

आपको बता दें कि अयोध्या में मौजूद कनक भवन भी घूमने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है यह तुलसी नगर में राम जन्म भूमि के उत्तर पूर्वी कोने की ओर स्थापित है इस मंदिर को सोने का घर के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि यह हिंदू देवता भगवान राम और उनकी पत्नी सीता देवी को समर्पित एक बहुत ही पवित्र जगह मानी जाती है।

* गुलाब बाड़ी :

बता दें कि अयोध्या में मौजूद गुलाब बाड़ी को गुलाब के बगीचे के नाम से भी जाना जाता है यहां पर फैजाबाद के तीसरे नवाब, नवाब शुजा-उद-दौला और उनके माता-पिता की कब्र मौजूद है गुलाब बाड़ी वर्तमान में राष्ट्रीय विरासत का एक हिस्से के रूप में संरक्षित है।

* बहू-बेगम का मकबरा :

फैजाबाद शहर में मकबरा रोड पर स्थित बहू बेगम का मकबरा पूर्व के ताजमहल के रूप में जाना जाता है। यह मकबरा पूरे फैजाबाद में सबसे ऊंचे स्मारक के रूप में जाना जाता है और अपनी गैर मुगल वास्तुकला प्रतिभा के लिए भी काफी फेमस है।

 111 total views,  2 views today

Spread the love