Travel Tips: लखनऊ की ट्रिप के दौरान परिवार के साथ इन पार्क में घूमने का ले मजा !

Travel Tips: लखनऊ की ट्रिप के दौरान परिवार के साथ इन पार्क में घूमने का ले मजा !

घूमने का शौक अधिकतर लोगों को होता है अधिकतर लोग वीकेंड पर घर पर बोर होने की बजाए कहीं बाहर घूमने का प्लान बना लेते हैं और अपने परिवार के साथ ट्रिप या पिकनिक मनाने के लिए चले जाते हैं। इस बार वीकेंड पर आप लखनऊ की ट्रिप का प्लान बना कर मौज मस्ती कर सकते हैं क्योंकि लखनऊ में ऐसे कई पार्क मौजूद है जहां पर आप अपने परिवार के साथ जाकर वीकेंड को एंजॉय कर सकते हैं। लखनऊ के इन पार्क में जाकर आओ दुनिया को बुलाकर अपने परिवार के साथ खूब इंजॉय कर सकते हैं लखनऊ के यह पार्क बेस्ट पिकनिक वाली जगहों के लिए जाने जाते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं लखनऊ के इन पार्कों के बारे में विस्तार से –

* लखनऊ में स्थित हाथी पार्क :

अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए लखनऊ में स्थित हाथी पार्क बहुत फेमस है सर्दियों के मौसम में यहां पर लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं आप भी इस बार वीकेंड पर अपनी फैमिली के साथ इस पार्क में जाकर समय बिता सकते हैं इस पार्क में जाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का टिकट नहीं लेना पड़ता है यह पार्क कई प्रकार के सुंदर फूल और पेड़ पौधों से भरा हुआ है. इस पार्क में बच्चों के लिए कई तरह के झूले और स्लाइड भी मौजूद है। लखनऊ का यह पार्क डालीगंज में स्थित है आपको बता दें कि लखनऊ के इस पार्क में एक बड़ी हाथी की मूर्ति मौजूद है जिसकी वजह से इस बार का नाम हाथी पार्क रखा गया है।

* गौतम बुद्ध पार्क :

लखनऊ में मौजूद गौतम बुद्ध पार्क परिवार के साथ समय बिताने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है यह पाक दिखने में भी बहुत ही खास है क्योंकि इस पार्क में भगवान बुद्ध की संगमरमर की एक विशाल प्रतिमा स्थित है. इस पार्क में आपको सुबह के समय बहुत ही शांत वातावरण मिलेगा और आप इस पार्क में कई तरह के पेड़ पौधे और कहीं छोटी-छोटी मूर्तियां भी देख सकते हैं। इस पार्क में कई सुंदर और बड़े फव्वारे भी लगे हुए हैं। लखनऊ का यह पार्क रूमी दरवाजा और बड़ा इमामबाड़ा और शहीद स्मारक के पास में लखनऊ के पुराने शहर में स्थित है।

* लखनऊ का गोमती रिवर फ्रंट पार्क :

इस बार वीकेंड पर आप अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए लखनऊ के गोमती रिवरफ्रंट पार्क में जाने का प्लान कर सकते हैं। यह पार्क लोगों के बीच बहुत ही फेमस है। लखनऊ के इस पार्क में आपको चारों तरफ हरियाली और बीच में गोमती नदी भी दिखाई देगी। यह पार्क अंबेडकर पार्क के पास ही स्थित है इस पार्क में आप सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 9:00 बजे तक जा सकते हैं। इस पार्क में आपको कई फूल स्टाल भी मिल जाएंगे स्पार्क की बनावट भी बहुत ही शानदार है इस पार्क में बच्चों के लिए छोटी गाड़ी भी मौजूद है जिसमें बैठकर बच्चे एक मजेदार राइड का आनंद ले सकते हैं।

 208 total views,  2 views today

Spread the love