- January 27, 2023
Travel Tips: धरती पर स्वर्ग से कम नहीं मानी जाती ये जगह, बर्फबारी का लुफ्त लेने के लिए जरूर बनाए जाने का प्लान !
आपने देखा होगा कि अधिकतर लोग बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए विदेश जाने की ट्रेन का प्लान बनाते हैं। अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि आप मनमोहक बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए भारत की कौन सी जगह पर जाना पसंद करोगे तो शायद इसका जवाब अधिकतर लोगों का यही होगा कि वह इसके लिए जम्मू-कश्मीर जाना पसंद करेंगे। जम्मू कश्मीर को भारत में धरती पर स्वर्ग के नाम से जाना जाता है। जम्मू कश्मीर एक ऐसा राज्य है जहां पर भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कि आप जम्मू-कश्मीर में कौन-कौन सी जगह पर जाकर बर्फबारी का लुफ्त उठा सकते हैं। आइए जानते है विस्तार से –
* सोनमर्ग :
जम्मू कश्मीर में जाकर अगर आप बर्फबारी का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आप इसके लिए सोनमार्ग नामक जगह पर जा सकते हैं यह जगह समुद्र तल से लगभग 2000 से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यह बर्फबारी के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। यह सोनमर्ग जगह अपनी असीम खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। सोनमर्ग में बर्फबारी के समय यहां के सफेद चादर से ढके पहाड़ झील और घास के मैदान के अद्भुत नजारे आपके मन को मोह लेंगे। सोनमर्ग में जाकर आप ट्रैकिंग और स्नो राइड का लुफ्त उठा सकते हैं
* गुलमर्ग :
जम्मू कश्मीर की गुलमर्ग एक ऐसी जगह है जो सैलानियों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाती है यहां पर हर मौसम में सैलानी घूमने के लिए आते रहते हैं लेकिन बर्फबारी के समय यहां पर लोगों की ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है इस जगह को लेकर कहा जाता है कि बर्फबारी के समय गुलमर्ग का नजारा देखकर लोगों को ऐसा लगता है जैसे कि कुदरत में सारी खूबसूरती इसी एक जगह को दे दी है गुलमर्ग में हर तरफ बर्फीले पहाड़ और यहां की मनमोहक घाटियां तथा हरे-भरे जंगल को देखकर आपका मन तृप्त हो उठेगा। गुलमर्ग में जाकर आप ट्रैकिंग और स्नो राइड का मजा ले सकते हैं।
* पटनीटॉप :
जम्मू कश्मीर की पटनीटॉप नाम की जगह भी बर्फबारी के लिए जानी जाती है यह जगह जम्मू से लगभग 1 से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह जगह अंतहीन और मनमोहक दृश्यों के लिए पूरे भारत में जानी जाती है यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए बहुत ही खास है पटनीटॉप से कुछ ही दूरी पर स्थित सनासर पैराग्लाइडिंग बेस भी घूमने के लिए जा सकते हैं। पटनीटॉप मे दिसंबर और जनवरी के महीने में यहां पर स्थित पहाड़ और घास के मैदान तथा झील और यहां पर मौजूद देवदार के पेड़ पूरी तरह बर्फ की चादर से ढक जाते हैं। इस जगह पर जाकर आप स्नोबोर्डिंग और स्कीइंग का लुफ्त उठा सकते हैं।
276 total views, 2 views today