Travel Tips: प्राकृतिक सुंदरता को देखने का लेना चाहते हैं मजा तो परिवार के साथ पंचकूला की इन जगहों पर जाने का करें प्लान !

Travel Tips: प्राकृतिक सुंदरता को देखने का लेना चाहते हैं मजा तो परिवार के साथ पंचकूला की इन जगहों पर जाने का करें प्लान !

अगर आप भी शिमला मनाली और नैनीताल जैसी जगह पर घूम कर बोर हो चुके हैं तो आज इस लेकर माध्यम से आपको बताएंगे हरियाणा की एक ऐसी जगह के बारे में जहां की ट्रिप आपको एक बार अपने परिवार के साथ जरूर करनी चाहिए। यहां पर आपको बताने वाले हैं हरियाणा के पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोर्नी रोड पर स्थित थापली नेचर कैंप के बारे में। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते है हरियाणा के पंचकूला में मौजूद प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर जगह के बारे में जहां पर आप घूमने का मजा ले सकते हैं और प्रकृति के सुंदर नजारों को निहार सकते हैं। आइए जानते है –

* थापली नेचर कैंप :

आपको बता दे की पंचकूला से यह कैंप लगभग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। इस थापली नेचर कैंप में घने जंगलों के बीच वुडन हट्स बनाए गए हैं जिसमें रहना आपको एक अद्भुत अनुभव दिलाएगा। आप यहां के ट्रिप के दौरान मोरनी के पहाड़ी क्षेत्र में भी जा सकते हैं यहां पर आपको वन्य जीवन में तेंदुआ व अन्य जानवर देखने को मिलेंगे इसके अलावा आपको कई औषधि पेड़ों के प्रकार भी देखने को मिल जाएंगे।

* मध्यप्रदेश का भी कर सकते हैं प्लान

1. पंचमढ़ी :

आपको बता दे कि आप यहां पर पंचमढ़ी घूम सकते हैं यहां पर आपको खूबसूरत झरनों को देखने का लुफ्त उठा सकते है। इसके अलावा आप सतपुड़ा पर्वतमाला पर ट्रेकिंग का भी आनंद ले सकते हैं. यहां पर आप पांडव की गुफाएं देखने का भी आनंद ले सकते हैं। आप सतपुड़ा बायोस्फीयर रिजर्व भी जा सकते हैं, जिसमें बाघ, हाथी, सरीसृप आदि जैसे कई जानवर रहते हैं.

2. भेड़ाघाट :

यह जगह भी बहुत ही खूबसूरत है बता दें की भेड़ाघाट का झरना देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। ये झरना 98 फीट की ऊंचाई से गिरता है. भेड़ाघाट में नौकाविहार करना ना भूलने वाला अनुभव होगा। यहां पर आप नवंबर और मार्च के समय में जा सकते हैं।

3. ग्वालियर :

आपको बता दे कि यह शहर मध्य प्रदेश राज्य के महलों और मंदिरों के लिए जाना जाता है यहां का प्रमुख आकर्षण सास बहू का मंदिर है जो एक सुंदर नक्काशीदार मंदिर है. बता दें की मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों में प्राचीन ग्वालियर का किला एक प्रमुख स्थल है। यहां इस किले के परिसर में 15वीं सदी का गुजरी महल भी है, जिसे अब एक पुरातात्विक संग्रहालय का रूप दे दिया गया है।

 104 total views,  2 views today

Spread the love