• October 1, 2023

Travel Tips: ट्रैवलिंग के दौरान करना चाहते हैं शेरों का दीदार, तो भारत के इन रिजर्व पार्क को करें ट्रैवल लिस्ट में शामिल !

Travel Tips: ट्रैवलिंग के दौरान करना चाहते हैं शेरों का दीदार, तो भारत के इन रिजर्व पार्क को करें ट्रैवल लिस्ट में शामिल !

हम सब इस तरह जानते हैं कि जंगल का राजा शेर को कहा जाता है लेकिन अपनी दहाड़ से हिला कर रख देने वाला यह जानवर धीरे-धीरे लुप्त होने की कगार पर है इसी वजह से हमारे भारत देश में हर साल 10 अगस्त को वर्ल्ड लॉयन डे सेलिब्रेट किया जाता है। ताकि लोगों को इसकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके अगर आप भी ट्रैवलिंग के दौरान शेरों का दीदार करना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पड़े क्योंकि इस लेकर माध्यम से आपको बताएंगे भारत देश के कुछ ऐसे रिजर्व पार्क के बारे में जिनको आप अपनी ट्रैवल डेस्टिनेशन लिस्ट में शामिल कर सकते हैं और यहां पर जाकर शेरों का दीदार कर सकते हैं। आइए जानते है –

* गिर नेशनल पार्क :

आपको बता दे कि यह भारत का एकमात्र एशियाई नेशनल पार्क है जहां पर एशियाई शेर अपनी प्राकृतिक आदतों के साथ जीते हैं। गिर में सफारी की सवारी में शेरों का दीदार करने का अपना अलग ही मजा होता है। बता दें की वेरावल और जूनागढ़ रेलवे स्टेशन इस पार्क के सबसे नजदीक हैं। ट्रेन से उतरने के बाद आप यहां पर कैब या बस के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं।

* कुनो वाइल्डलाइफ सेंचुरी :

बता दे की चीते की एंट्री के दौरान मध्य प्रदेश का कुनो चर्चाओं में आया है। यह जगह भी भारत में एशियाई शेरों का सबसे बड़ा दूसरा घर माना जाता है जंगल के राजा का ये घर काफी बड़े क्षेत्रफल में फैला हुआ है।

* सीता माता वन्य अभयारण्य, राजस्थान :

आपको बता दें कि इस साल 1979 की 2 जनवरी को इस जगह को वन्य अभ्यारण्य घोषित किया गया. एक समय पर यहां बाघ, सांभर जैसे कई जानवर मौजूद थे। वैसे यहां कई दूसरे जानवर भी आज भी मौजूद है जिन्हें देखने के लिए काफी संख्या में लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं।

* चंद्रप्रभा सेंचुरी, उप्र :

वाराणसी से सटा हुआ यह पार्क भी शेरों के लिए जाना जाता है। इस सेंचुरी में शेरों को देखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से यहां पर आते हैं इस सेंचुरी को काशी का एक हिस्सा भी पुकारा जाता है।

 167 total views,  2 views today

Spread the love