Travel Tips: पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेस्ट जगह है कर्नाटक के ये बीच, जरूर जाए घूमने !

Travel Tips: पार्टनर के साथ घूमने के लिए बेस्ट जगह है कर्नाटक के ये बीच, जरूर जाए घूमने !

अगर आप भी भीड़ भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर बैठकर नीले पानी के खूबसूरत नजारे देखते हुए रिलैक्स फील करना चाहते हैं और घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन जगह को लेकर कन्फ्यूज है तो इस लेख को जरूर पड़े क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कर्नाटक के खूबसूरत बीच के बारे में जहां पर जाकर आप अपने पार्टनर के साथ सूर्यास्त और सूर्योदय के खूबसूरत देखने का लुफ्त उठा सकते है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते है कर्नाटक के फेमस बीच के बारे में विस्तार से –

* कुडले बीच :

आपको बता दें कि गोकर्ण में कुडले बीच शहर की हलचल से बाहर निकलने और खुद के साथ समय बिताने के लिए एक बहुत ही अच्छा बीच है। अगर आप भी भीड़भाड़ से दूर किसी एकांत जगह की तलाश कर रहे हैं तो आप यहां पर जा सकते हैं। बता दे की कुडले बीच पर आपको रात में बांस की झोपड़ियों में बैठने का आनंद मिलने वाला है। कुछ लोगों के लिए यह बहुत ही नया और यूनिक एक्सपीरियंस मिलेगा।

* कोडी बीच :

कुंडापुर से 4 किलोमीटर दूर स्थित कोडी बीच सुवर्णा नदी अरब सागर में मिलती है। इसे कर्नाटक के विदेशी समुद्र तटों में से एक के रूप में जाना जाता है आपको बता दें कि अगर आप ही नॉनवेजिटेरियन है तो आप यहां पर फ्रेश समुद्री खाने का का मजा ले सकते है। यहां पर आप सूर्यास्त के खूबसूरत नजारों को देखने और नाव की सवारी का लुफ्त उठा सकते हैं।

* हूड बीच :

आपको बता दें की हूड बीच उडुपी से लगभग 20 किलोमीटर दूर बेंगरे में मौजूद है। यहां पर जाकर आप सूर्यास्त और सूर्योदय के खूबसूरत नजारों को देखने का लुफ्त उठा सकते हैं। सर्फिंग के लिए उडुपी में यह सबसे अच्छे समुद्र तटों में से एक है।

* देवबाग बीच :

बता दे की देवबाग बीच को पृथ्वी का स्वर्ग माना जाता है। प्रकृति प्रेमी लोगों के लिए यह जगह बहुत ही बेस्ट है। यहां काली नदी अरब सागर से मिलती है। हरे-भरे पहाड़ों से घिरा, और सफेद सीगलों द्वारा दौरा किया गया। आपको बता दो कि यहां पर जाकर आप अपनी चिताओं को एक तरफ करके नीले पानी के खूबसूरत नजारों को देखने का लुफ्त उठा सकते हैं।

 237 total views,  2 views today

Spread the love